Covid-19 High Level Meeting: कोरोना नियमों का करना होगा सख्त पालन ! जांच बढ़ाने के राज्यों को निर्देश जारी, जाने अपडेट

Covid-19 High Level Meeting: कोरोना नियमों का करना होगा सख्त पालन ! जांच बढ़ाने के राज्यों को निर्देश जारी, जाने अपडेट

नई दिल्ली। Covid-19 High Level Meeting  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की।

सभी राज्यों को निर्देश किए जारी

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आने वाले त्योहारों और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन' और मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है।

RT-PCR टेस्ट में भी तेजी

यहां पर कोरोना के खतरों को देखते हुए अस्पतालों की तैयारी पूरी हो गई है जहां पर लोक बंधु अस्पताल के डॉ. अजय कुमार त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि, हमारे यहां सभी मशीनें ठीक हैं उसके लिए हमने एक मॉक ड्रिल भी किया है। हमने यहां RT-PCR टेस्ट में भी तेजी कर दी है। हम लोगों को मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग से भी अवगत करा रहे हैं।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री का बयान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ हुई वर्चुअल बैठक के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि, उन्होंने जांच बढ़ाने, लोगों को कोविड व्यवहार को फिर से अपनाने के लिए सलाह देने जैसे कुछ खास निर्देश दिए हैं। हमें 27 दिसंबर को सभी उपरकरणों का मौक-ड्रील करना होगा।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article