Covid-19 4th Wave: राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है जहां पर इन राज्यों से बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आने लगे है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द प्रभावित राज्यों में स्कूल बंद किए जाने पर फैसला आ सकता है।
DDMA ने बुलाई बैठक
इस मामले में आज दिल्ली में कोरोना को लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने बैठक बुलाई है जिसमें कोरोना को लेकर चर्चा की जा सकती है तो वहीं पर इस बैठक में उप-राज्यपाल के अलावा CM केजरीवाल और AIIMS डायरेक्टर शामिल रहेगे। आपको बताते चले कि, दिल्ली समेत इन राज्यों में कोरोना के मामले मिलने के बाद केंद्र ने वैक्सीनेशन और प्रिकॉशन डोज को लेकर भी तेजी लाने को कहा है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड के नियमों का पालन करने की बात कही है।
दिल्ली समेत इन राज्यों में बढ़े मामले
आपको बताते चलें कि, दिल्ली में 12 अप्रैल को मामलों की बात की जाए तो 998 थी जो बढ़कर 2 हजार का आंकड़ा पार कर चुके है। हां कोविड पॉजिटिविटी रेट में भी 1.42% की बढ़ोतरी देखी गई है। यह आंकड़ा पिछले हफ्ते 3.49% था। हरियाणा और यूपी में भी कोरोना के मामले मिलने लगे है।