भोपाल: कोरोना काल के बीच एक अच्छी खबर आई है। आज कोरोना वैक्सीन का क्लीनीकल ट्रायल भोपाल के निजी अस्पताल में शुरू हो जाएगा। इसके लिए भारत बायोटेक ने कॉलेज को अपनी कोवैक्सीन के 1 हजार डोज भेज दिए गए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और भारत बायोटेक इंटरनेशनल की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल है। शहर में करीब 2 से 3 हजार लोगों को डोज लगाई जाएगी।
रजिस्ट्रेशन कराने वाले वॉलेंटियर को लगेगा टीका
कोरोना टीका रजिस्ट्रेशन कराने वाले पहले वॉलेंटियर को लगाया जाएगा। इसका बूस्टर डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा। इस दौरान ट्रायल में शामिल प्रत्येक वॉलेंटियर के सेहत की मॉनीटरिंग की जाएगी। ICMR ने वैक्सीन के 1 हजार डोज भेजे हैं, जो अगले 10 दिन में वॉलेंटियर को लगाए जाएंगे।
गांधी मेडिकल कॉलेज में अगले हफ्ते से शुरू होगा ट्रायल
गांधी मेडिकल कॉलेज में अगले हफ्ते से ट्रायल शुरू होगा। अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए एक नई साइट तैयार की है, इसके दस्तावेज इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को भेज दिए हैं। लेकिन कॉलेज डीन डॉ. अरुणा कुमार का कहना है कि संस्थान में covaxin के ट्रायल के लिए आईसीएमआर ने साइट पर असहमति जताई थी।