छत्तीसगढ़ में कोवैक्सीन को मिली हरी झंडी, आदेश जारी

प्रदेश में कोवैक्सीन को मिली हरी झंडी, आदेश जारी

छत्तीसगढ़ में कोवैक्सीन को मिली हरी झंडी, आदेश जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोवैक्सीन को हरी झंडी मिल गई है। अब कल से रायपुर में नेहरु मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन डोज लगाया जाएगा। इसके साथ ही कोवैक्सीन के 72 हजार से ज्यादा डोज अब इस्तेमाल में लिए जाने लगेंगे। यही नहीं, पहला टीका लगवाने वालों के लिए अब वैक्सीन का विकल्प चुनने का कोई मौका नहीं रहेगा। यानी वैक्सीनेशन बूथ में कोविशील्ड या कोवैक्सीन में जो भी टीका उपलब्ध रहेगा, अब वही लगाया जाएगा।

तीसरे ट्रायल के नतीजे आने से पहले कोवैक्सीन लगाने से पहले सहमति पत्र भरने का प्रोटोकाल था, लेकिन अब ट्रायल के परिणाम आने के बाद फॉर्म भरना जरूरी नहीं होगा। कोवैक्सीन लगाने के बाद कोविशील्ड की तरह टीका लगवाने वाले व्यक्ति को आधा घंटे ऑब्जरवेशन में रहना होगा। गर्भवती, 18 साल से कम उम्र के लोगो को ये टीका भी नहीं लगाया जाएगा।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हमने कोवैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि राज्य को 23 मार्च को कोवैक्सीन की पहली और 8 फरवरी को दूसरी खेप मिली थी। कुल 77,500 डोज रायपुर स्थित सेंट्रल कोल्ड स्टोरेज में रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article