Faridabad Murder Case : विधायक के चचेरे भाई ने मारी थी छात्रा को गोली, सेना में जाकर देश सेवा का था निकिता का सपना

हरियाणा। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े छात्रा को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब आलम का चचेरा भाई है। इस मामले की जांच गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी गठित कर सौंप दी है।
दादा रह चुके हैं विधायक
जानकारी के अनुसार आरोपी का चचेरा भाई आफताब आलम इस समय मेवात जिले की नूंह सीट से कांग्रेस विधायक हैं। विधायक आफताब आलम के पिता खुर्शीद अहमद हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। तौसीफ का सगा चाचा जावेद अहमद इस बार सोहना विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है और आरोपी तौसीफ के दादा कबीर अहमद पूर्व विधायक हैं।
Haryana: Mortal remains of the woman who was shot dead in broad daylight by a man in Ballabhgarh yesterday, have handed over to her family in Faridabad today
The two accused in the incident have been sent to two-day police custody. pic.twitter.com/C2eS9lw7Gy
— ANI (@ANI) October 27, 2020
अपराधी को सजा मिलेगी
वही इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का कहना है कि अपराधी को सजा मिलेगी।वही बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि आरोपी चाहे कोई भी हो, किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Haryana: Police have arrested the main accused and his accomplice in #Ballabhgarh incident pic.twitter.com/8Dv4f36Da6
— ANI (@ANI) October 27, 2020
अंतिम संस्कार कर दिया
मृतक के पिता ने बताया कि मेरी बेटी बी-कॉम की छात्रा थी और निकिता का सपना था कि लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करे। उन्होने बताया कि निकिता पढ़ने में अच्छी थी। 12वीं कक्षा में उसने 95% अंक प्राप्त किए थे, वहीं इसके बाद बी-कॉम के भी दोनों वह टॉपर रही और हाल ही में एयरफोर्स की परीक्षा भी दी थी। गौरतलब है कि भारी विरोध प्रदर्शन के बीच आज परिजनों ने मृतक छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया।
Both accused involved in the brutal murder of a girl student in Faridabad last evening arrested. The murder weapon has been recovered. An SIT led by ACP Crime Anil Kumar will ensure quick probe & time-bound trial to ensure justice to the family: Haryana Home Minister Anil Vij pic.twitter.com/1BR8MUi0MZ
— ANI (@ANI) October 27, 2020
इस तरह करें खुद का बचाव
- अगर आप को किसी भी खतरे का अंनदेशा हो तो सबसे पहले पुलिस को सूचना दें
- अगर आप को कोई व्यक्ति परेशान करता है तो उसके खिलाफ शिकायत करें, डरे नहीं
- अपने पर्स में हमेशा परफ्यूम हिट या कोई स्प्रे जरूर रखे। यह आपके बचाव के लिए सबसे उपयोगी चीज़ हैं। स्प्रे हमेशा आँखों में और मुह पर करें।
- पुलिस का नंबर मोबाइल में स्पीड डायल पर रखें।
- सेफ्टी बॉडी का साथ जरूरी है। सेफ्टी बॉडी से मतलब ऐसे साथी से है जो भले ही आपके साथ न हो लेकिन दूर से भी मददगार हो सकता है। यह आपके माता-पिता, भाई- बहन पति, दोस्त कोई भी हो सकता है। यह आपको उस वक्त कॉल कर सकते हैं जब आप गाड़ी ऑटो में ड्राइवर के साथ अकेली हों। उसे आपके घर लौटने का वक्त पता होना चाहिए ताकि थोड़ी ही देर होने पर आपको कॉल कर सके। इसके अलावा कपड़े और जूते ऐसे पहनें जिसमें आपको चलने और दौडऩे में समस्या न आए।