वाहन दुर्घटना में दंपति की मौत, दो पुत्रों समेत तीन घायल -

वाहन दुर्घटना में दंपति की मौत, दो पुत्रों समेत तीन घायल

नई टिहरी, पांच जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले में हाल में बने डोबरा-चांठी पुल घूमकर वापस धनोल्टी जा रहे पर्यटकों के वाहन के झील के पास खड्ड में जा गिरने से उसमें सवार एक दंपति की मृत्यु हो गयी जबकि उनके दो पुत्रों समेत तीन अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दुर्घटना सोमवार देर रात जाख-डोबरा मोटर मार्ग पर उप्पू सिराईं गांव के पास हुई जब सवारी वाहन अनियंत्रित होकर टिहरी बांध झील की ओर खड्ड में जा गिरा ।

उपजिलाधिकारी सदर पीआर चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने बचाव अभियान चलाया । हादसे में मोनिका सिंघल (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पति ,दो पुत्र तथा वाहन चालक घायल हो गए जिन्हें बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान मोनिका के पति अजय सिंघल की भी मृत्यु हो गयी जबकि उनके दो पुत्रों—सूर्यांश और शौर्य तथा वाहन चालक प्रमोद पाल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है ।

दुर्घटना का शिकार हुए सभी लोग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के निवासी हैं ।

भाषा सं दीप्ति प्रशांत

प्रशांत

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password