Advertisment

Breaking News: इंदौर में चलेगी देश की यह सबसे पहली केबल कार, जानें किसे मिलेगा फायदा

Breaking News: इंदौर में चलेगी देश की यह सबसे पहली केबल कार, जानें किसे मिलेगा फायदा Country's first cable car will run in Indore, know who will get the benefit

author-image
Bansal News
Breaking News: इंदौर में चलेगी देश की यह सबसे पहली केबल कार, जानें किसे मिलेगा फायदा

इंदौर। प्रदेश के इंदौर शहर ने देश में कई खास रिकॉर्ड बनाए हैं। अब एक बार फिर नए रिकॉर्ड के लिए तैयारी की जा रही है। अब इंदौर में केबल कार चलाने की भी मंजूरी मिल गई है। देश में पहली बार केबल कार चलाने की मंजूरी मिल गई है। अब इंदौर शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों केबल कार चलाई जाएगी। शहर के ट्रेफिक से बचने के लिए यह एक नया तरीका होगा। इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने इसके लिए अलग से मंजूरी दे दी है। इसके लिए पहले कंसलटेंट नियुक्त किया जाएगा और फिर सर्वे शुरू होगा।

Advertisment

बता दें कि देश में पहली बार केबल कारों को सड़कों पर उतारा जा रहा है। इसकी शुरुआत प्रदेश के इंदौर से की जा रही है। शहर के भीडभाड़ वाले इलाकों में ये कार चलाए जाने की अनुमति मिल गई है। इसको लेकर बजट भी पास किया जा चुका है। इंदौर विकास प्राधिकरण ने शहरी परिवहन ट्रांजिट सिस्टम केबल कार के लिए 75 लाख रुपये का बजट रखा है।

यह है केबल कार
केबल कारों को लेकर सोमवार को बजट पेश किया जा चुका है। इसके लिए 75 लाख रुपए निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह कार चलाने की योजना बनाई जा रही है। दरअसल बढ़ती आबादी के कारण ट्रेफिक में दिनों-दिन भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में सड़कों पर चलना एक कठिन समस्या बनती जा रही है। इसलिए शहरों में केबल कार चलाने का चलन बढ़ता जा रहा है।

2004 में लैटिन अमरीकी देश कोलंबिया का मेडेलिन शहर पूरी तरह से केबल कार और मेट्रो आधारित परिवहन वाला शहर बन गया था। शहर में मेट्रो सेवाएं पूरी तरह से केबल कारों से जुड़ गई थीं। तब से दुनिया के तमाम शहर शहरी ट्रांसपोर्ट के लिए केबल कारों को बढ़ावा दे रहे हैं। पहले यह केबल कारें मौज-मस्ती के उपयोग में आती थी। यह कारें हवा में केबल के जरिए चलती हैं।

Advertisment
hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार Bhopal Headlines Latest bhopal news indore Indore News इंदौर समाचार "indore development Indore Cable Car Route Indore City News metro project" bhopal News Public Transport in Indore इंदौर में चलेगी केबल कार इंदौर विकास प्राधिकरण भोपाल Samachar" "Cable Car in Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें