लल्लनटॉप वाले सौरभ द्विवेदी ने ढूंढ लिया नया ठिकाना: जानें किस अंग्रेजी अखबार के हिंदी एडिशन की संभालेंगे जिम्मेदारी

सालों तक द लल्लनटॉप की पहचान रहे सीनियर जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी लल्लनटॉप छोड़ने के बाद कुछ दिन के ब्रेक पर थे। अब ने इंडियन एक्सप्रेस का हिंदी एडिशन जॉइन करने जा रहे हैं।

saurabh dwivedi joins indian express hindi news Lallantop

Saurabh Dwivedi Joins Indian Express: सीनियर जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी इंडियन एक्सप्रेस का हिंदी एडिशन जॉइन करने जा रहे हैं। वे अखबार की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसमें वीडियो शो और ई-पेपर भी शामिल होंगे। सालों तक द लल्लनटॉप की पहचान रहे सीनियर जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी का नया ठिकाना अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस का हिंदी एडिशन होगा।

द इंडियन एक्सप्रेस ने सौरभ द्विवेदी को क्यों चुना ?

Saurabh Dwivedi indian express

सीनियर जर्नलिस्ट सौरभ द्विवेदी को चुनने की वजह ये मानी जा रही है कि द इंडियन एक्सप्रेस अपनी अंग्रेजी पत्रकारिता को हिंदी की बड़ी ऑडियंस तक पहुंचाना चाहता है।

5 जनवरी को सौरभ द्विवेदी ने छोड़ा था लल्लनटॉप

सौरभ द्विवेदी ने 5 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिये इस्तीफे का ऐलान किया था।

सौरभ द्विवेदी ने करीब 12 सालों तक इंडिया टुडे ग्रुप को सेवाएं दीं। वे द लल्लनटॉप के संस्थापक संपादक और इंडिया टुडे हिंदी के संपादक थे। उन्होंने हिंदी डिजिटल मीडिया में अपनी अलग पहचान बनाई। युवा दर्शकों से वे सीधे जुड़े।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article