Latest Updates 17 December: लोकसभा में 8वें वेतनमान पर चर्चा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान दौरे पर रहेंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा में एक दिन का विशेष सत्र होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन होगा। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 होगा।

Lok Sabha 8th Pay commission PM Modi Oman visit mp cg assembly session India South Africa 4th T20 hindi news

Latest Updates 17 December: 17 दिसंबर, बुधवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

लोकसभा में 8वें वेतनमान पर चर्चा

Lok Sabha 8th Pay commission

लोकसभा में बुधवार को 8वें वेतनमान पर चर्चा होगी। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के लिखित उत्तर ने 8वें वेतन आयोग को लेकर चल रही अनिश्चितता को काफी हद तक दूर कर दिया। सरकार ने बताया कि आयोग के Terms of Reference यानी कार्यक्षेत्र को 3 नवंबर 2025 को अधिसूचित किया जा चुका है। इसका सीधा मतलब है कि आयोग अब केवल प्रस्ताव नहीं, बल्कि एक सक्रिय संवैधानिक प्रक्रिया बन चुका है। कर्मचारियों के लिए यह संकेत महत्वपूर्ण है, क्योंकि अक्सर अधिसूचना के बाद ही असली काम शुरू होता है।

पीएम मोदी का ओमान दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को ओमान यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की आगामी ओमान यात्रा से पहले भारत में ओमान के राजदूत जीवी श्रीनिवास ने कहा कि यह दौरा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देगा। उन्होंने बताया कि भारत-ओमान द्विपक्षीय व्यापार 10 अरब डॉलर से अधिक हो चुका है और अब दोनों देश ग्रीन हाइड्रोजन, सतत विकास और भविष्य की तकनीकों जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा रहे हैं।

OnePlus 15R लॉन्च

one plus 15r lounch

OnePlus भारत में प्रीमियम मिड रेंज में नया फोन लॉन्च करने वाला है। वनप्लस का यह फोन 17 दिसंबर को OnePlus 15R नाम के साथ मार्केट में एंट्री करेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 15R स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6T का रीब्रांड वर्जन होगा। संभव है कि कंपनी कुछ बदलावों के साथ इसे भारत में पेश कर सकती हैं।

MP विधानसभा का एकदिवसीय सत्र

mp vidhansabha 17 december

मध्यप्रदेश विधानसभा ने अपने स्थापना के 69 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर आज 17 दिसंबर को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया गया है। सत्र में प्रदेश के विकास, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश और विकसित भारत के संकल्प पर विस्तार से चर्चा होगी। यह वही ऐतिहासिक तिथि है जब 17 दिसंबर 1956 को मध्यप्रदेश विधानसभा की पहली बैठक हुई थी। विधानसभा सत्र के लिए आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन

छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही होगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बंद का आह्वान

मुजफ्फरनगर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन ने पश्चिम यूपी बंद का आह्वान किया है।

भारत-साउथ अफ्रीका चौथा टी20

ind vs sa 4th t20

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। सीरीज में अभी टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। पिछला मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article