/bansal-news/media/media_files/2025/11/30/latest-update-2025-11-30-08-23-46.jpg)
latest update
Latest News 30 November 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
- Nov 30, 2025 18:55 IST
दिल्ली में GGSIPU यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में भीषण आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू — कोई घायल नहीं
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 स्थित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) के मुख्य ऑडिटोरियम में रविवार सुबह भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग लगते ही कैंपस में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना में किसी भी छात्र, कर्मचारी या अन्य व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है, जो राहत की बात है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/30/ggsipu-auditorium-fire-2025-11-30-18-55-19.jpg)
फायर विभाग के मुताबिक, आग की सूचना सुबह करीब 10:42 बजे मिली। सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विसेज ने दो वॉटर टेंडर, तीन वॉटर बाउजर, एक स्काईलिफ्ट और एक क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल (QRV) मौके पर भेजी। फायर ब्रिगेड की टीमों ने तेजी से मोर्चा संभाला और करीब 38 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 11:20 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कूलिंग ऑपरेशन चलाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं इलेक्ट्रिकल फॉल्ट या किसी अन्य तकनीकी खामी के कारण तो आग नहीं लगी। घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑडिटोरियम क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा शुरू कर दी है।
हालांकि यह एक बड़ी आग थी, लेकिन त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया की बदौलत एक बड़ा नुकसान होने से टल गया। घटना ने एक बार फिर संस्थानों में फायर सेफ्टी सिस्टम और ऑडिटोरियम में इलेक्ट्रिक निरीक्षण की अहमियत को उजागर किया है।
- Nov 30, 2025 18:53 IST
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। यहां 37 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें कई अहम कैडर और कुख्यात नक्सली शामिल हैं। सरेंडर करने वालों में 12 महिलाएं भी शामिल हैं और 27 नक्सलियों पर कुल मिलाकर 65 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सभी ने “पूना मार्गेम” पहल के तहत पुलिस और CRPF के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने सरेंडर किया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/30/chhattisgarh-dantewada-37-naxals-execute-submission-zxc-2025-11-30-16-53-47.jpg)
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय के अनुसार, यह पहल बस्तर क्षेत्र में स्थायी शांति और विकास लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई है। सरेंडर करने वालों में कुमाली उर्फ अनीता मंडावी, गीता उर्फ लक्ष्मी मड़कम, रंजन उर्फ सोमा मंडावी और भीमा उर्फ जहाज कलमू जैसे बड़े नक्सली कैडर शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था।
सरकार की रिहैबिलिटेशन पॉलिसी के तहत इन नक्सलियों को तत्काल 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही इन्हें स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण, खेती के लिए जमीन और जीवन को पुनः पटरी पर लाने के लिए अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
पिछले 20 महीनों में दंतेवाड़ा जिले में 508 से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जिनमें से 165 पर इनाम था। पुलिस के अनुसार, बीते 23 महीनों में राज्यभर में 2,200 से ज्यादा माओवादी हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। केंद्र सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन का लक्ष्य रखती है और यह सरेंडर उसी दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।
- Nov 30, 2025 15:44 IST
दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 3 आतंकियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, ISI के संपर्क में थे तीनों
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यूपी, एमपी और पंजाब के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया, जो पाकिस्तान समर्थित गैंगस्टर शाहजाद भट्टी के इशारे पर देश में आतंकी घटनाओं की साजिश रच रहे थे। यह मॉड्यूल सोशल मीडिया के जरिए ISI से सीधे संपर्क में था और दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में हमले की योजना बना रहा था।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/30/delhi-isi-terror-module-busted-three-terrorists-arrested-big-security-operation-2025-11-30-15-43-05.jpg)
स्पेशल सेल की एंटी-टेरर यूनिट (TYR) ने खुफिया सूचना के आधार पर कई राज्यों में छापेमारी की और इस नेटवर्क को ध्वस्त किया। जांच में सामने आया कि शाहजाद भट्टी ने हाल ही में पंजाब में एक बीजेपी नेता के घर के बाहर हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी भी ली थी। यही मॉड्यूल पंजाब, यूपी और मध्य प्रदेश में युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल कर रहा था।
चौंकाने वाली बात यह है कि मॉड्यूल ने पहले बिश्नोई गैंग और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे खतरनाक गिरोहों से भी संपर्क किया था। ये दोनों गुट पहले दुश्मन माने जाते थे, लेकिन अब ISI के दबाव में एक हाइब्रिड टेरर गठजोड़ बनाकर काम कर रहे थे।
पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से हथियार तस्करी, गैंगस्टर नेटवर्क और आतंकी गतिविधियों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है और पुलिस पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई से दिल्ली-एनसीआर की सुरक्षा व्यवस्था को बड़ी मजबूती मिली है।
- Nov 30, 2025 15:31 IST
मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा – ट्रक ने रौंदे बाइक सवार, 5 की मौत, NH-27 पर बवाल
मोतिहारी में मंगलवार को हुए एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे जिले को हिला दिया। कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा–दीपऊ मोड़ (NH-27) पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पांच बाइक सवारों को बेरहमी से रौंद दिया, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी बाइक ट्रक के नीचे बुरी तरह फंस गईं और मार्ग पर दिल दहलाने वाला दृश्य बन गया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/30/motihari-road-accident-news-truck-hits-bikes-5-dead-nh27-chaos-2025-11-30-15-30-38.jpg)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। पहले उसने सड़क पार कर रहे बाइक सवारों को रौंदा, फिर एक ई-रिक्शा को भी जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग भारी संख्या में मौके पर जुटे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद की। प्रशासन ने घायलों को सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है।
हादसे के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए भीड़ ने NH-27 को जाम कर दिया और NHAI की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। भीड़ की मांग है कि सरकार आरोपी ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार करे, क्योंकि यह हादसा उसकी लापरवाही की वजह से हुआ है।
हालात को काबू में करने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे ने सड़क सुरक्षा पर फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
- Nov 30, 2025 14:48 IST
तमिलनाडु में साइक्लोन दितवाह का कहर से तीन मौत, 234 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त
तमिलनाडु इस समय साइक्लोन दितवाह (Cyclone Dithwah) के जबरदस्त प्रभाव से जूझ रहा है। तेज हवाओं, लगातार हो रही बारिश और समुद्री तूफान के कारण राज्य के कई जिलों में भारी क्षति हुई है। तूतीकोरिन, तंजावुर और मयिलादुथुराई जिलों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है। दो लोगों की जान दीवार गिरने से गई। एक 20 वर्षीय युवक की मौत करंट लगने से हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में 149 जानवरों की मौत की सूचना है। 234 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त होकर टूट गए हैं। करीब 57,000 हेक्टेयर खेती की जमीन पूरी तरह से पानी में डूब गई है, जिससे फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/30/cyclone-ditwah-2025-11-30-14-48-45.jpg)
- Nov 30, 2025 13:37 IST
साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा भारत,
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इसके चलते भारतीय टीम अब पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य खड़ा करेगी। मैच की परिस्थितियों को देखते हुए दोनों टीमों में रणनीतिक बदलाव की उम्मीद है। भारत की कोशिश होगी कि वह शुरुआती ओवरों में稳 शुरुआत करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करे, जबकि साउथ अफ्रीका शुरुआती विकेट लेने पर ध्यान देगा।
- Nov 30, 2025 13:35 IST
चुनाव आयोग ने SIR की समय सीमा 7 दिन बढ़ाई
दिल्ली से SIR को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों की मांग स्वीकार करते हुए SIR प्रक्रिया की समय सीमा 7 दिन बढ़ा दी है। अब 12 राज्यों में यह प्रक्रिया 11 दिसंबर तक जारी रहेगी। आयोग के अनुसार, समय सीमा बढ़ाने का उद्देश्य सभी मतदाताओं को आवश्यक सुधार और सत्यापन का पर्याप्त अवसर प्रदान करना है। विस्तारित प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी। चुनावी तैयारियों के बीच यह फैसला अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाने में मदद मिलेगी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/30/sir-election-commision-2025-11-30-13-35-03.jpg)
SIR ELECTION COMMISION - Nov 30, 2025 13:33 IST
कैलिफोर्निया के स्टॉकटन में फायरिंग, बर्थडे पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी
- Nov 30, 2025 10:41 IST
दितवाह साइक्लोन से श्रीलंका में 150 लोगों की मौत
श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद साइक्लोन दितवाह रविवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराएगा। मौसम विभाग ने कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दितवाह साइक्लोन से श्रीलंका में 150 लोगों की मौत
- Nov 30, 2025 10:32 IST
दिल्ली के संगम विहार में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग 4 की मौत
दिल्ली के संगम विहार इलाके की एक चार मंजिला इमारत में शनिवार शाम भीषण आग लग गई. इस घटना में अभी तक 4 लोगों की मौत हुई है कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों महिलाएं भी शामिल हैं. घटना शाम करीब साढ़े बजे के करीब हुई है।

delhi aag - Nov 30, 2025 09:07 IST
तमिलनाडु-पुडुचेरी से टकराएगा साइक्लोन दितवाह
श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद साइक्लोन दितवाह रविवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराएगा। मौसम विभाग ने कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/30/ditwaah-2025-11-30-09-07-57.png)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/6/2025/11/US-firing-991915.jpg)