CBSE Board Datesheet 2026: CBSE बोर्ड ने बदली 10वीं-12वीं के एग्जाम की डेट, कौन से पेपर हुए शिफ्ट, जानें नई तारीख

सीबीएसई ने 2026 बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है। 3 मार्च को होने वाली कक्षा 10 की परीक्षा अब 11 मार्च 2026 और कक्षा 12 की Legal Studies परीक्षा 10 अप्रैल 2026 को होगी। अन्य सभी परीक्षाएं पुरानी डेटशीट के अनुसार ही होंगी।

CBSE 10th 12th exam date change time table update hindi news

CBSE Board Datesheet 2026:  सीबीएसई ने 2026 में होने वाली कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में महत्वपूर्ण संशोधन किया है। बोर्ड ने 3 मार्च को प्रस्तावित दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं को स्थगित कर नई तिथियां जारी कर दी हैं। यह जानकारी सीबीएसई द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन के माध्यम से दी गई। 

d1a25694-9593-438c-ad56-48343a1089de

कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा की नई तिथियां घोषित

बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 10 का Tibetan, German, National Cadet Corps, Bhoti, Limboo, Lepcha और Carnatic Music (Vocal) का पेपर, जो पहले 3 मार्च 2026 को होना था, अब 11 मार्च 2026 को आयोजित किया जाएगा। वहीं कक्षा 12 का Legal Studies का पेपर अब 3 मार्च की जगह 10 अप्रैल 2026 को आयोजित किया जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अन्य विषयों की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथियों पर ही होंगी और डेटशीट में किसी और बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

सीबीएसई ने क्यों किया शेड्यूल में बदलाव

सीबीएसई ने अपने नोटिफिकेशन में परीक्षा स्थगित करने के कारणों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया है, लेकिन शिक्षाविदों के अनुसार कई राज्यों में उस समय आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और एडमिनिस्ट्रेटिव गतिविधियों के चलते यह बदलाव आवश्यक माना गया। बोर्ड ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों को समय रहते अपडेट पहुंचाने के लिए बदलाव की घोषणा पहले ही कर दी है।

कक्षा 10 की पूरी संशोधित डेटशीट

कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होगी और 11 मार्च 2026 तक चलेगी। गणित (Mathematics Standard & Basic), English, Science, Social Science, Hindi सहित सभी प्रमुख विषयों की परीक्षा पहले से तय तिथियों पर ही आयोजित की जाएगी। 3 मार्च को होने वाली परीक्षा अब अंतिम दिन 11 मार्च को शिफ्ट कर दी गई है।

कक्षा 12 की अपडेटेड डेटशीट और मुख्य विषय

कक्षा 12 बोर्ड एग्जाम 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2026 तक चलेगा। Physics, Chemistry, Mathematics, Accountancy, English Core, Economics, Political Science जैसे प्रमुख विषय अपने पुराने शेड्यूल पर ही आयोजित होंगे। Legal Studies को 3 मार्च से शिफ्ट करके 10 अप्रैल 2026 कर दिया गया है। कला और व्यावसायिक विषयों की परीक्षाएं भी नियत समय पर होंगी।

बोर्ड परीक्षा का टाइमिंग और एकल शिफ्ट व्यवस्था

सीबीएसई ने 2026 की परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय बरकरार रखा है। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा। कुछ विषयों जैसे Computer Application या शॉर्ट ड्यूरेशन वाले पेपर्स को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को निर्धारित समय का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं।

बोर्ड की छात्रों के लिए सलाह 

सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक नोटिफिकेशन पर भरोसा करें और किसी भी तरह की गलत सूचना से बचें। बोर्ड ने स्कूलों को भी निर्देश दिया है कि वे छात्रों को संशोधित डेटशीट की जानकारी तुरंत उपलब्ध कराएं ताकि परीक्षा की तैयारी प्रभावित न हो।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article