Bloomberg Billionaires Index : गौतम अडानी का नाम तो आपने सुना ही होगा। भारत के सबसे अमीरों में शुमार गौतम अडानी को कोयला किंग भी कहा जाता है। गौतम अडानी ने उद्योग जगत में अपना एक लंबा सफर तय किया है। हाल ही में अडानी ने ब्लूमबर्ग की अरबपतियों कही सूची में ग्लोबल रैंकिंग में 10वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। इससे पहले साल 2021 में अडानी ने करीब 12 अरब डॉलर की छलांग लगाई थी। गौतम अडानी ने कई वेंचर्स में अपनी किस्मत आजमाई है एयरपोरर्ट, खान, बंदरगाह, ग्रीन एनर्जी से लेकर कई उद्योग स्थापित किए है।
अंबानी से आगे निकले अडानी
उद्योगपति गौतम अडानी 8 फरवरी 2022 को कुल संपत्ति के मामले में अंबानी से आगे निकल चुके है अरबपतियों की ग्लोबल रैंकिंग में अडानी को ने 10वां स्थान मिला है दरअसल, मुकेश अंबानी लंबे समय से ब्लूमबर्ग इंडेक्स पर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं। उनकी रिलायंस कंपनी मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। लेकिन रिलायंस ग्रुप की दो कंपनियां, जिओ प्लैटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल शेयर मार्केट में लिस्टेड नहीं हैं, जबकि आय का प्रमुख स्रोत यही दोनों कंपनियां हैं। वही दूसरी ओर, अडानी ग्रुप की सात कंपनियां शेयर मार्केट में हैं। पिछले दो बरसों की बात की जाए तो अडानी ग्रुप ने ग्रीन एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से बढोतरी की है जिसके चलते अडानी की कुछ कंपनियों के शेयर 600 प्रतिशत तक पहुंच गए है।
अडानी ने कहां की कितनी ग्रोथ
अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस के शेयर 1 हज़ार से ज़्यादा बढ़े हैं। वही अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर 730 फिसदी, अडानी ट्रांसमिशन के 500 फिसदी और अडानी पोर्ट्स के 95 प्रतिशत की बढ़त हुई है गौतम अडानी इकलौते भारतीय हैं, जिन्होंने एक लाख करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू की पांच कंपनियां खड़ी कर दीं। महामारी की शुरुआत की तुलना में अभी अडानी की कुल संपत्ति 894 फ़ीसदी अधिक है।
कौन है गौतम अडानी
गौतम अडानी एक सामान्य परिवार से आते हैं। उनके परिवार का पुस्तेनी व्यापार कपड़े का व्यापार था गौतम अडानी कुल सात भाई-बहन। सभी की परवरिश अहमदाबाद के रतनपोल इलाके़ में हुई है। गौतम अडानी ने गुजरात यूनिवर्सिटी में कॉमर्स डिग्री में के दाखिला लिया था। लेकिन बाद में उन्होंने हीरे के व्यापार में जाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। अडानी ने अपना पहला कदम प्लास्टिक के दानों से सांचे बनाने के व्यापार में रखा था। इसके बाद अडानी ने अडानी एक्सपोर्ट्स की स्थापना की, इसके बाद से अडानी की किस्मत चमक उठी उनका व्यापार तेजी से आगे बढ़ने लगा, जिसके बाद से आजतक वह कई कंपनियों के मालिक बन चुके है।
टॉप 10 अरबपतियों की सूची
दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर बिल गेट्स 128 अरब डॉलर,तीसरे नंबर पर एलन मास्क 121 अरब डॉलर, चौथे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट 105 अरब डॉलर, पांचवें नंबर पर मार्क जुकरबर्ग 102 अरब डॉलर, छठे नंबर पर वॉरेन बफे 85.9 अरब डॉलर, सातवें नंबर पर लैरी पेज 81.6 अरब डॉलर, आठवें नंबर पर सर्गी ब्रिन 79 अरब डॉलर, नौवें नंबर पर स्टीव बाल्मर 76.2 अरब डॉलर हैं।
लिस्ट में दो और भारतीय भी शामिल
ब्लूमबर्ग की टॉप 50 लिस्ट को देखा जाए तो इनमें दो और भारीतय भी शामिल है, जिनमें विप्रो के अजीम प्रेमजी जो 38वें स्थान पर है उनकी संपत्ति 33.8 अरब डॉलर है, तो वही एचसीएल टेक्नॉलजी के शिव नाडर 48वीं पोजिशन पर हैं। इसके आलावा लिस्ट में डीमार्ट के राधाकृष्ण दमानी, लक्ष्मी मित्तल हैं। दमानी की संपत्ति 21 अरब डॉलर से कुछ अधिक है वही लक्ष्मी मित्तल की 21 अरब डॉलर है। ब्लूमबर्ग की लिस्ट से जाहिर होता है कि अडानी भारत के सबसे कम उम्र के रईस हैं।