Country of Blind Teaser: टीवी की अक्षरा के डेब्यू फिल्म का टीजर हुआ आउट, आंखों वाला फरिश्ता खोलेगा नए द्वार

टेलीविजन दुनिया की ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अक्षरा यानि एक्ट्रेस हिना खान ( Heena Khan) जल्द ही फिल्मों में कदम रखने जा रही है। इस बीच ही एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है।

Country of Blind Teaser: टीवी की अक्षरा के डेब्यू फिल्म का टीजर हुआ आउट, आंखों वाला फरिश्ता खोलेगा नए द्वार

Country of Blind Teaser: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर टेलीविजन दुनिया की ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अक्षरा यानि एक्ट्रेस हिना खान ( Heena Khan) जल्द ही फिल्मों में कदम रखने जा रही है। इस बीच ही एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। इसे देखने पर एक दमदार कहानी नजर आने वाली है।

6 अक्टूबर को अमेरिका में होगी रिलीज

आपको बताते चलें, हिना खान और शोएब निकाश शाह अभिनीत फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड का निर्माण रहमत शाह काज़मी, तारिक खान, ज़ेबा साजिद और नमिता लाल ने किया है वहीं पर फिल्म का लेखन और निर्देशन रहमत शाह काज़मी ने किया है।

https://twitter.com/i/status/1709462922945241585

हालिया टीजर में नजर आया कि, फिल्म की कहानी एक ऐसी दुनिया के बारे में है, जहां सभी लोग अंधे हैं. इस दुनिया में एक आंखों वाला व्यक्ति आ जाता है, जो इस दुनिया के लोगों के लिए एक नई दुनिया का द्वार खोल देता है। यहां पर टीजर रोमांचक है तो फिल्म 6 अक्टूबर, 2023 को अमेरिका में रिलीज़ होगी।

हिना को देखने बेताब फैंस

आपको बताते चलें, इस फिल्म के टीजर को देखने के बाद फैंस हिना खान और शोएब निकेश शाह को साथ में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं जहां पर टीजर से हिना खान और शोएब निकाश शाह की दमदार एक्टिंग देखने के लिए मिल रही है।

बता दें, ये रिश्ता क्या कहलाता है से पॉपुलैरिटी बटोरने के बाद से एक्ट्रेस हिना को बिग बॉस में भी देखा गया था। एक्ट्रेस ने म्यूजिक एलबम में काम करने के बाद अब फिल्मों का रूख अपनाया है इसमें वे पहली बार डेब्यू कर रही है।

ये भी पढ़ें

Navakhai Festival: धान की बालियां देख खिले किसानों के चेहरे, धान के कटोरे छत्तीसगढ़ में बंपर उत्पादन की उम्मीद

ED Officials Salary: ED अफसर बनने के लिए क्या करना होता है, कितना होता है सैलरी पैकेज

PAK vs NED World Cup 2023: नीदरलैंड के सामने होगा पाकिस्तान, जानें क्या हो सकती है टीम और रणनीति

PM Modi Jodhpur Visit: पीएम मोदी ने राजस्थान में इतने करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, पढ़ें पूरी खबर

Asian Games 2023: स्क्वाश में दीपिका-हरिंदर ने रचा इतिहास, मिक्स्ड टीम ईवेंट में जीता गोल्ड मेडल  

Country of Blind,Country of Blind teaser,hina khan,Shoib Nikash Shah,कंट्री ऑफ ब्लाइंड,कंट्री ऑफ ब्लाइंड टीज़र,शोएब निकाश शाह,हिना खान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article