Bhopal AIIMS Emergency OPD: तेज गर्मी के बीच राहत की खबर, लू ने सताया तो भोपाल एम्स की इमरजेंसी OPD में करा सकेंगे इलाज

Bhopal AIIMS Emergency OPD: भीषण गर्मी में राहत की खबर है। भोपाल एम्स में देश की पहली इमरजेंसी ओपीडी खुली है। ये 24 घंटे खुली रहेगी।

Bhopal AIIMS Emergency OPD: तेज गर्मी के बीच राहत की खबर, लू ने सताया तो भोपाल एम्स की इमरजेंसी OPD में करा सकेंगे इलाज

Bhopal AIIMS Emergency OPD: राजधानी भोपाल समेत पूरा मध्यप्रदेश नौतपा की गर्मी से जूझ रहा है। अस्पतालों में लू और गर्मी से बीमार मरीजों की लंबी लाइन लग रही हैं। भोपाल एम्स ने राहत भरी खबर दी है। एम्स में इमरजेंसी ओपीडी की शुरुआत की गई है। मरीजों को 24 घंटे इलाज की सुविधा मिल सकेगी। डायरेक्टर अजय सिंह ने दावा किया कि भोपाल इमरजेंसी ओपीडी की शुरुआत करने वाला देश का पहला एम्स बन गया है।

इमरजेंसी मेडिसिन डे पर शुरुआत

भोपाल एम्स के ट्रामा और इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में इमरजेंसी मेडिसिन डे पर इमरजेंसी ओपीडी की शुरुआत हुई। डॉक्टर्स ने गर्मी की वजह से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। इनसे बचाव के उपाय भी बताए।

ये खबर भी पढ़ें: Weather Update: देश में गर्मी ने ली 60 लोगों की जान, राजस्थान में 13 और मध्यप्रदेश में 7 लोगों की मौत

24 घंटे खुली रहेगी इमरजेंसी ओपीडी

भोपाल एम्स की इमरजेंसी ओपीडी हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे खुली रहेगी। ट्रामा और इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने एक नाटक के जरिए हीट स्ट्रोक के लक्षण और उससे बचाव के तरीकों के बारे में बताया। एक स्टूडेंट ने कॉमिक के जरिए खुद को गर्मी से बचाने के उपाय बताए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article