Bhilai News: वार्डवासियों को पार्षद का अनोखा तोफा, 5 सौ किलो. टमाटर फ्री में बांटे

भिलाई के वार्ड 36 से बीजेपी पार्षद रिकेश सेन ने अपने वार्ड के गरीब वर्ग के लोगों को 500 किलो टमाटर अपने वार्ड के लोगों में बंटवा दिए

Bhilai News: वार्डवासियों को पार्षद का अनोखा तोफा, 5 सौ किलो. टमाटर फ्री में बांटे

भिलाई। देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर कहीं 100 तो कहीं 150 रुपए किलो में बिक रहा है। जिससे टमाटर आम आदमी की थाली से बाहर हो गया है। ऐसे में भिलाई के वार्ड 36 से बीजेपी पार्षद रिकेश सेन ने अपने वार्ड के गरीब वर्ग के लोगों को अनोखा तोहफा दिया है। वार्ड के पार्षद ने लगभग 500 किलो टमाटर अपने वार्ड के लोगों में बंटवा दिए है।

पार्षद ने कही ये बात

वार्ड पार्षद ने इसके लिए बाकायदा 1-1 किलो के पैकेट तैयार किए। पार्षद रिकेश सेन का कहना है कि टमाटर महंगा है। आम लोगों को इसे खरीदने में दिक्कत हो रही है। इस वजह से उन्होंने फैसला लिया कि इसे आम लोगों की थाली तक टमाटर को पहुंचाया जाए।

लोगों को टमाटर की चटनी उपलब्ध हो। इसलिए उन्होंने 5 सौ किलों टमाटर लोगों में बांट दिए। आपको बता दें पार्षद रिकेश सेन इससे पहले इसी तरह के सराहनीय कार्य कर चुके है उन्होंने कोरोना काल में लोगों को फ्री में अंडे भी बांटे हैं।

ये भी पढ़ें: 

Ayurvedic Herbs to Boost Immunity: मानसून में रहना चाहते है सेहतमंद, ये 5 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां बढ़ाएगी आपकी इम्यूनिटी

Weather Update: दिल्ली में यमुना उच्चतम जलस्तर 207 के पार,जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

बरसात के कीड़ों को रखना है घर से दूर, तो आजमाएं ये 10 टिप्स, नहीं आएगा कीड़ा

Land Purchase Website: प्रॉपर्टी खरीदने में धोखाधड़ी से बचाएगी ये वेबसाइट, मिलेगी जमीन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी

Madhya Pradesh News: CM शिवराज ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को दी ये बड़ी सौगात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article