Cabinet Meeting: मानसून सत्र से शुरू होने से पहले मंत्रिपरिषद की बैठक, इस दिन मोदी करेंगे बैठक की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Pm Modi: प्रधानमंत्री मोदी का वारंगल दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ यहां बैठक की थी। जिसके बाद मंत्रिपरिषद में संभावित फेरबदल की अटकलें शुरू हो गईं।

सितंबर में जी20 शिखर बैठक का आयोजन

तीन जुलाई की बैठक प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होने की संभावना है। इस सेंटर में सितंबर में जी20 शिखर बैठक का आयोजन किया जायेगा। बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में नड्डा की मौजूदगी से सरकार एवं भाजपा संगठन में बदलाव की अटकलें शुरू हुईं।

2024 लोकसभा चुनाव में जुटी

इसमें पार्टी साल के अंत में होने वाले अहम विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठन में बदलाव की संभावना को लेकर भी कयास लगाये जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में अमित शाह, नड्डा और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने संगठन और राजनीतिक मुद्दों पर कई दौर की चर्चा की है।

मानसून सत्र से शुरू होने की संभावना है

इस वर्ष के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव होने हैं। मंत्रिपरिषद की बैठक संसद के मानसून सत्र से कुछ दिनों पहले हो रही है। मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।

ये भी पढ़े :

Bhopal: माता-पिता की कायराना हरकत, अपनी बेटी को 40 हजार रुपये में बेच डाला

Vedaa Shooting: अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने शुरू की फिल्म की शूटिंग, शेयर की ये तस्वीर

Manipur Violence: मणिपुर में रोका गया कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला, जानें क्यों रोका गया काफिला

RRR Oscar Academy: फिर आरआरआर के फैंस के लिए खुशखबरी, इन दिग्गजों को मिला ऑस्कर एकेडमी का न्योता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article