Coruuption In Jail : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, जेल में बंद लोगों को प्रताड़ित न करने के लिए मांग रहा था रिश्वत

Coruuption In Jail : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, जेल में बंद लोगों को प्रताड़ित न करने के लिए मांग रहा था रिश्वत coruuption-in-jail-lokayuktas-big-action-demanding-bribe-for-not-torturing-the-jailed-people-pds

Coruuption In Jail : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, जेल में बंद लोगों को प्रताड़ित न करने के लिए मांग रहा था रिश्वत

भोपाल। Coruuption In Jail  राजधानी भोपाल में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए mp breaking news नसरुल्‍लागंज सीहोर के सहायक जेल अधीक्षक को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया है। आपको बता दें सहायक जेल अधीक्षक द्वारा जेल में बंद उनके शिकायतकर्ता के रिश्तेदारों को प्रताड़ित न करने व मुलाकात करवाने के लिए 20-20 हज़ार प्रत्येक से मांगी थी रिश्वत।

सहायक जेल अधीक्षक को रिश्वत लेते ट्रेप किया है। आपको बता दें सहायक जेल अधीक्षक 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। जेल परिसर स्थित सरकारी आवास में प्रहरी व द्वारपाल को चकमा दे कर लोकायुक्त ने ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया है। आपको बता दें उक्त कार्रवाई डीएसपी सलिल शर्मा के नेतृत्व में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक घनश्याम मार्सकोले, निरीक्षक आशीष भट्टाचार्य, और निरीक्षक मयूरी गौर एवं टीम द्वारा की गई। ये कार्रवाई आवेदक अर्जुन निवासी नसरुल्लागंज सीहोर की शिकायत पर की गई कार्रवाई।

आवेदक के अनुसार सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल नसरुल्लागंज जेल में बंद उसके साले रामनिवास उर्फ भूरा एवं अन्य चार लोगो को प्रताड़ित न करने एवं उनसे मुलाकात करवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के बदले में सभी से 20-20 हजार रु की रिश्वत राशि की मांग रहे हैं। इनकी शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस द्वारा ये कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article