CoronaVirus: राजधानी में नए मामलों के मुकाबले ढाई गुना मरीज ठीक, सबसे कम स्तर पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

CoronaVirus in India: कोरोना की दूसरी लहर काबू में, हफ्ते बाद नए मरीजों की संख्या ठीक होने वालों से ज्यादा

नई दिल्ली।  देश में कोरोना महमारी की दूसरी लहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। मंगलवार को चार महीने बाद सबसे कम 31,443 नए मरीज मिले थे। इसके अगले दिन से ही कोविड के मामलों में वृद्धि जारी है, जिन्हें तीसरी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है। गुरुवार को देश में बीते 24 घंटे में 41,806 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 581 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को देश में 38,792 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 624 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है।

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 72 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दौरान 88 लोग स्वस्थ भी हो गए। बता दें कि बुधवार को बीते 24 घंटे में 77 मामले आए थे और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article