पुडुचेरी। (भाषा) पुडुचेरी में शनिवार को सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 147 नए मामले आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,17,787 हो गयी। केंद्र शासित प्रदेश में केवल एक मरीज के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1760 हो गयी। संक्रमण के नए मामलों में 103 पुडुचेरी, 34 करईकल, तीन यनम और सात माहे में आए। स्वास्थ्य निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि 7,708 नमूनों की जांच करने के बाद इन मामलों का पता चला। पुडुचेरी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,107 हो गयी और 54 साल के एक शख्स की इस संक्रमण से मौत हो गयी। शनिवार को 271 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 1,13,920 हो गयी है।
संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 19,658
लद्दाख में कोविड-19 के 11 नए मरीज आने से महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 20,101 हो गयी जबकि 34 मरीजों को स्वस्थ होने के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इसके साथ ही संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 19,658 हो गयी है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि लद्दाख में पिछले 13 दिनों से कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई हैं। इस संक्रमण से अभी तक 202 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मामलों में नौ मामले लेह और दो करगिल से सामने आए। केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 241 हो गयी है। अरुणाचल प्रदेश में 404 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 36,572 हो गयी है। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने शनिवार को बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 86 नए मामले आए। इसके बाद पश्चिम कामेंग में 64, तवांग में 30, पक्के केसांग में 26, पापुमपारे में 25, पूर्वी सियांग और अपर सुबनसिरी में 22-22 मामले आए।
6,20,893 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके
पिछले 24 घंटे में इस संक्रामक रोग से किसी भी मरीज की मौत न होने से मृतकों की संख्या 176 पर बनी हुई है। शुक्रवार को कम से कम 223 मरीजों के इस बीमारी से उबरने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 33,432 हो गयी है। राज्य में कोरोना वायरस मरीजों के बीच स्वस्थ होने की दर 91.41 प्रतिशत है। अरुणाचल प्रदेश में अब भी 2,964 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने कहा कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से 6,20,893 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 233 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 21,003 पर पहुंच गयी है। पूर्वोत्तर राज्य में 4,010 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं जबकि 16,899 इस बीमारी से उबर चुके हैं। मृतकों की संख्या 94 पर बनी हुई है। संक्रमण के नए मामलों में से आइजोल जिलों में सबसे अधिक 134 मामले आए। इसके बाद कोलासिब और लुंगलेई में क्रमश: 43 और 22 मामले आए। इस बीच, मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री आर ललथांगलियाना ने कहा कि राज्य महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत जोराम मेडिकल कॉलेज में बच्चों के लिए खासतौर प्रबंध किए जा रहे हैं।