CoronaVirus: अब कहर बनी कोरोना की लहर, 24 घंटों में 8,398 नए मरीज, सिर्फ 39% मौतें बीते 17 दिनों में

CoronaVirus: अब कहर बनी कोरोना की लहर, 24 घंटों में 8,398 नए मरीज, सिर्फ 39% मौतें बीते 17 दिनों में, coronavirus wave now in havoc 8398 new patients in 24 hours

CoronaVirus: लगातार कोरोना मचा रहा तबाही, 24 घंटों में 9,849 नए मरीज, सिर्फ 39% मौतें बीते 17 दिनों में

जयपुर। (भाषा) राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,398 नये मामले सामने आये, वहीं इस घातक संक्रमण से और 146 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या 7080 पहुंच गई है। चिकित्सा विभाग द्वारा मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित 25,160 लोगों के ठीक होने से राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है।

सबसे ज्यादा मौतें जयपुर जिले में
राज्य में सबसे अधिक मौत वाले पांच जिले जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और कोटा हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 815 मौतें जयपुर में हुई हैं। बाकी 4 जिलों में 857 लोगों ने जान गंवाई है।

जिलाअब तक कुल मौतअप्रैल 202117 मई तक
जयपुर1578241815
जोधपुर952290354
उदयपुर534156248
बीकानेर39470157
कोटा37811198

वहीं मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,398 नये मामलों में जयपुर में 2,676 , जोधपुर में 620, उदयपुर में 550, अलवर में 401, सीकर में 397, कोटा में 367, भरतपुर में 359 शामिल हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 146 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से कुल 7,080 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में अभी 1,59,455 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है। सोमवार को यह संख्या 1,76,363 थी। बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को इस संक्रमण से 25,160 लोग ठीक हुए। राज्य में अब तक 7,13,129 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणाअर्पणा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article