Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में मिले 1.79 लाख नए मरीज, जानें मौत का आंकड़ा

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गयी है, जिनमें से अभी तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमीक्रोन स्वरूप के 4,033 मामले भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गयी है जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या है जबकि 146 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गयी है।
आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के 4,033 मरीजों में से 1,552 स्वस्थ हो गए हैं या देश छोड़कर चले गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 1,216 मामले आए। इसके बाद राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात में 236 मामले आए। देश में एक दिन में संक्रमण के कुल 1,79,723 नए मामले आए, जो 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। पिछले साल 27 मई को 1,86,364 नए मामले आए थे।
मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर कम होकर 96.62 प्रतिशत हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 1,33,008 मामलों की वृद्धि हुई है। संक्रमण की दैनिक दर 13.29 प्रतिशत दर्ज की गयी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 7.92 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 3,45,00,172 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/0t98LbFXIn pic.twitter.com/nhhgxOzjg4
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 10, 2022
अभी तक देशव्यापी कोविड-19 रोधी अभियान के तहत 151.94 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। देश में सात अगस्त 2019 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2019 को 30 लाख और पांच सितंबर 2019 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2019 को 50 लाख, 28 सितंबर 2019 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2019 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2019 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2019 को ये मामले एक करोड़ के पार, पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2020 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। मंत्रालय के अनुसार, देश में जिन 146 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 44 की केरल, 18 की पश्चिम बंगाल और 17 लोगों की मौत दिल्ली में हुई। देश में इस महामारी से अब तक 4,83,936 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 1,41,639 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 49,591 की केरल, 38,370 की कर्नाटक, 36,855 की तमिलनाडु, 25,160 की दिल्ली, 22,928 की उत्तर प्रदेश और 19,901 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।