भोपाल। लोगों की लापरवाही Coronvirus Update live सामने आने लगी है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो शायद ऐसा न हो कि पहले जैसे स्थिति बन जाए। एमपी में कोरोना Corona Virus Alert फिर डराने लगा है। कुछ mp corona इसी तरह today coroana एमपी में भी ये एक corona update बार फिर पैर पसारता नजर Coronavirus आ रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 117 नए केस Coronavirus Updates सामने आने Coronavirus Updates के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 761 हो गई है। इस बार प्रदेश में सबसे अधिक केस इंदौर में 49 आए हैं। तो वहीं दूसरे नंबर पर भोपाल है जहां 33 संक्रमित पाए गए हैं। देखने वाली बात ये है कि ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार बीते 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या तो बढ़ी है लेकिन पॉजिविटी रेट कम हुआ है। विभाग द्वारा ट्विटर पर जो रिपोर्ट जारी की गई है उसके अनुसार नए केस अधिक आने के बाद भी पॉजिविटी रेट 1.8 से कम होकर 1.6 प्रतिशत पहुंच गया है। तो वहीं भोपाल में लगातार दूसरे दिन एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है।
कहां कितने केस :
भोपाल 33
बुरहानपुर 2
ढ़िंढोरी 1
ग्वालियर 2
हरदा 1
होशंगाबाद 4
इंदौर 49
जबलपुर 11
खरगौन 1
मंडला 1
मुरैना 1
नरसिंगपुर 2
रायसेन 1
सीहोर 3
उज्जैन 2
प्रदेश में कुल नए केस 117
प्रदेश में एक्टिव केस: 761