रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब सियासी गलियारों में दस्तक दे दी है। इस महामारी की वजह से अभी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 4 मंत्री आइसोलेशन में जा चुके हैं।
सोमवार को प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने खुद को आइसोलेट कर लिया। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने खुद ट्वीट कर इसकी सूचना दी कि उनका ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसलिए वे 7 दिनों के लिए आइसोलेशन में जा रहे हैं।
उधर, संसदीय कार्यमंत्री ने भी खुद को 8 दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया है। सीएम भूपेश बघेस ने भी बीते दिनों अपने ओएसडी और पीएसओ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को 4 दिन के लिए आइसोलेट किया है।
वहीं, अपने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के पॉजिटिव मिलने की वजह से स्पीकर डॉ. चरणदास महंत भी क्वारंटीन हैं।