Coronavirus Red Alert India: क्या चीन की लापरवाही भारत पर पड़ेगी भारी ! भीड़भाड़ में मास्क लगाने के निर्देश जारी

Coronavirus Red Alert India: क्या चीन की लापरवाही भारत पर पड़ेगी भारी !  भीड़भाड़ में मास्क लगाने के निर्देश जारी

Coronavirus In India: खतरनाक महामारी कोरोनावायरस एक बार फिर डराने आ गया है जहां पर चीन में वायरस से मौतों का अंबार लगा है वहीं पर कोरोना को लेकर भारत में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है तो वहीं पर केंद्र सरकार अलर्ट पर है।

मंत्री मंडाविया ने निर्देश किए जारी 

आपको बताते चलें कि, देश में COVID-19 की स्थिति पर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। जिसमें कहा कि,कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ पर भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने को कहा है।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि कोरोना के सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के वैरिएंट का पता लगाया जा सके। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, औषध विभाग, जैवप्रौद्योगिकी विभाग और आयुष विभाग के सचिवों के अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल और राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ. एन. के. अरोड़ा भी शामिल हुए।

80 करोड़ लोग संक्रमित 

आपको बताते चलें कि, चीन में तबाही का मंजर पसरा हुआ है जहां पर माना जा रहा है कि, चीन में ऐसी ही भारी संख्या में कोरोना के मामले ऐसे ही मिले तो 80 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी ने कहा कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद 21 लाख मौतें हो सकती हैं। एयरफिनिटी ने इसकी वजह चीन में कम वैक्सीनेशन और एंटीबॉडीज में कमी बताया।

[video width="484" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/n56AlTMwL0yCs2GE.mp4"][/video]

कोरोना के कम केस भारत में 

AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, अधिकतर लोगों ने वैक्सीन और बूस्टर डोज़ लगवा ली है। हम देख रहे हैं कि केस नहीं बढ़ रहे हैं, चीन के मुकाबले हमारी स्थिति अलग है और बेहतर है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम लापरवाही बरतें। हमें सतर्क और सावधान रहने की ज़रूरत है। यहां पर मीटिंग के बाद नीति आयोग में डॉ वीके पॉल ने लोगों से भीड़भाड़ में मास्क लगाने की सिफारिश की है। ये गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों के लिए बेहद जरूरी है। अभी केवल 27% आबादी ने ही बूस्टर डोज ली है। यह खुराक लेना सभी के लिए कंपलसरी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article