Coronavirus Omicron Variant: फुल स्पीड से फैल रहा ओमिक्रॉन, देश में नए वेरिएंट से पहली मौत

Coronavirus Omicron Variant: फुल स्पीड से फैल रहा ओमिक्रॉन, देश में नए वेरिएंट से पहली मौत Coronavirus Omicron Variant: Omicron spreading at full speed, first death due to new variant in the country

Coronavirus Omicron Variant: फुल स्पीड से फैल रहा ओमिक्रॉन, देश में नए वेरिएंट से पहली मौत

वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास राज्य में कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन Coronavirus Omicron Variant स्वरूप से एक मरीज की मौत हो गयी, जो देश में संक्रमण के इस स्वरूप से मौत का पहला मामला है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हैरिस काउंटी पब्लिक हेल्थ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अमेरिका के टेक्सास राज्य में Omicron In US 50 वर्ष के आसपास के एक व्यक्ति की मौत हुई है। उसने टीके की खुराक नहीं ली थी और वह पहले भी कोविड-19 से संक्रमित हो चुका था।

सीएनएन की खबर के मुताबिक, यह मामला अमेरिका में ओमीक्रोन से संबंधित मौत का पहला मामला है। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘टीके की खुराक न लेने और खराब स्वास्थ्य के कारण इस व्यक्ति के कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार पड़ने का अत्यधिक खतरा था।’’ काउंटी की न्यायाधीश लीना हिडाल्गो ने सोमवार को मौत की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article