Coronavirus Omicron Variant: नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, प्रदेश में जारी हुआ अलर्ट

Coronavirus Omicron Variant: नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, प्रदेश में जारी हुआ अलर्टCoronavirus Omicron Variant: New variant raised concern, alert issued in the state

Covid-19 New Variant Omicron: नए वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, पीएम मोदी ने बैठक के दौरान में कही 'प्रोएक्टिव' रहने की बात

रायपुर। प्रदेश समेत देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। वहीं छत्तीसगढ़ में नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां विदेश से आ रहे लोगों की एडवांस जांच की जाएगी। वहीं संक्रमितों के संपर्क में आए 17 से ज्यादा लोगों की जांच की जाएगी। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निर्देश भी जारी कर दिए है।

प्रदेश में इतने एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में 2 नए केस सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में अभी 312 एक्टिव केस हैं। विदेश से आ रहे यात्रियों की एडवांस जांच की जाएगी। साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए 17 से ज्यादा लोगों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही राज्य के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

''ओमीक्रॉन'' दिया गया नाम
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट B.1.1.529 को ''ओमीक्रॉन'' नाम दिया है। WHO ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा है। दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से दुनिया में फैल रहा है। हॉन्गकॉन्ग और बोत्सवाना के बाद शुक्रवार को इजराइल और बेल्जियम में भी नए वैरिएंट से संक्रमित लोग मिले हैं। इससे पहले WHO ने नए वैरिएंट पर इमरजेंसी मीटिंग की और तमाम मुल्कों को सतर्क रहने को कह दिया है। और जल्द ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नए वैरिएंट के बारे में सरकार के लिए गाइडेंस जारी करेगा। वहीं भारत ने इंटरनेशनल फ्लाइट पर से बैन हटा दिया है।अब उन देशों की हवाई यात्रा की जा सकती है, जहां कोविड की स्थिति कंट्रोल में है। हालांकि 14 देशों की ट्रैवलिंग पर अभी भी प्रतिबंध जारी रहेगा। वहीं हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए सभी एयरपोर्ट्स को निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article