Advertisment

Coronavirus Omicron Variant: ओमीक्रोन के खतरे के चलते सरकार ने किए हैं पुख्ता इंतजाम-केजरीवाल

Coronavirus Omicron Variant: ओमीक्रोन के खतरे के चलते सरकार ने किए हैं पुख्ता इंतजाम-केजरीवाल Coronavirus Omicron Variant: Due to the threat of Omicron, the government has made strong arrangements-Kejriwal

author-image
Bansal News
UP Election: 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी 'आप', केजरीवाल बोले- सिर्फ हमारी पार्टी दे सकती है साफ नियत वाली राजनीति

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के संभावित खतरे से निपटने के लिए कमर कस रही है और उसने ऑक्सीजन युक्त 30,000 बिस्तर तैयार किए हैं तथा प्राणवायु की आपूर्ति और भंडारण सुविधाओं को भी बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए सरकारी विभागों के साथ बैठक की।

Advertisment

उन्होंने कहा, "इस बार, हमने ऑक्सीजन युक्त 30,000 बिस्तर तैयार किए हैं। इनमें से 10,000 आईसीयू बिस्तर हैं। 6,800 बिस्तर निर्माणाधीन हैं जो फरवरी तक तैयार हो जाएंगे।" मुख्यमंत्री ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में हम दो सप्ताह के नोटिस पर 100 ऑक्सीजन बिस्तर तैयार कर सकेंगे। 270 नगर निकाय वार्ड हैं, जिसका मतलब है कि हम कम समय में 27,000 बिस्तर तैयार कर सकेंगे।’’

केजरीवाल ने यह भी कहा कि सरकार 32 तरह की दवाओं का ऑर्डर दे रही है ताकि उनका दो महीने का ‘बफर स्टॉक’ तैयार किया जा सके और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गृह-पृथक-वास से संबंधित तैयारी भी की जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी को अप्रैल और मई में महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन संकट से जूझना पड़ा था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 442 मीट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन की अतिरिक्त भंडारण सुविधा तैयार की है, जो पिछली लहर के दौरान नहीं थी। उन्होंने कहा, “हमारे पास ऑक्सीजन उत्पादन की शून्य क्षमता थी। हमने पीएसए संयंत्र स्थापित किए हैं जो 121 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकते हैं। पिछली बार, अस्पताल ऑक्सीजन के लिए एसओएस संदेश भेज रहे थे। हमने दिल्ली के सभी ऑक्सीजन टैंक में टेलीमेट्री उपकरण लगाने का निर्देश दिया है, ताकि हमारे वॉर रूम को पता चल सके कि ऑक्सीजन कहां खत्म हो रही है।’’

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने चीन से 6,000 सिलेंडर आयात किए हैं और तीन निजी ‘रीफिलिंग’ संयंत्र हैं जो प्रति दिन 1500 सिलेंडर भर सकते हैं। उन्होंने कहा, "हमने दो बॉटलिंग संयंत्र लगाए हैं जो दैनिक आधार पर 1400 सिलेंडर भर सकते हैं।"

coronavirus coronavirus variant covid omicron Covid Variant covid-19 variant new coronavirus variant new covid variant new variant omicron omicron coronavirus variant omicron covid omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant omicron variant covid south africa variant south african variant variant variant of concern Coronavirus Omicron Variant omicron canada omicron coronavirus omicron variant news omicron variant of coronavirus omicron in india coronavirus new variant Arvind Kejriwal arvind kejriwal meets modi arvind kejriwal meets narendra modi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें