Coronavirus News: 10 फीवर क्लीनिकों में बढ़ेगा कोरोना जांच का समय, सुबह 8 बजे से रात 8 हो सकेगा टेस्ट

Coronavirus News: 10 फीवर क्लीनिकों में बढ़ेगा कोरोना जांच का समय, सुबह 8 बजे से रात 8 हो सकेगा टेस्ट

भोपाल: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के साथ ही कोरोना जांच कराने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। राजधानी में प्रतिदिन 4500 सैंपल कि जांच करने का टारगेट है, जबकि हर दिन 6 हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं। शहर में कुल 46 फीवर क्लीनिक में कोरोना की जांच की जा रही है।

जेपी अस्पताल छोड़ बाकी जगह का समय उन अस्पतालों के ओपीडी (OPD) समय के अनुसार है। सीएमएचओ ने बताया कि कुछ क्लीनिकों का समय रात 8 बजे तक किया जाएगा।

बता दें कि पिछले साल भोपाल में कोरोना मरीज बढ़ने के बाद अगस्त सितंबर में कुल 46 फीवर क्लीनिक बनाए गए थे। इसमें मेडिकल कॉलेज से लेकर शहर के संजीवनी क्लीनिक तक शामिल थे।

जेपी अस्पताल में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक की जा रही कोरोना की जांच

जेपी अस्पताल में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कोरोना की जांच की जा रही है। वहीं कुछ जगहों पर जांच का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक है और कुछ जगह सुबह 10 बजे से साम 5 बजे तक जांच की जा रही है। जेपी अस्पताल छोड़कर बाकी सब अस्पतालों में फीवर क्लीनिक अभी एक शिफ्ट में चल रहे हैं।

दो-तीन दिनों में बढ़ा सकता है फीवर क्लीनिक का समय

इस बारे में CMHO डॉक्टर तिवारी ने बताया कि कुछ फीवर क्लीनिक का समय दो-तीन दिन के अंदर बढ़ाया जा सकता है। क्योंकि इस समय जांच कराने वालों की संख्या बढ़ रही और शाम तक लगभग सभी फीवर क्लीनिक बंद हो जाते हैं, जिससे की जेपी अस्पताल में संदिग्ध पहुंच जाते हैं और भारी भीड़ हो जाती है और रात 8 बजे तक भी सभी की जांच नहीं हो पाती है।

आगे उन्होंने बताया कि करीब 10 क्लीनिक का समय बढ़ाया जाएगा। जहां सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक जांचें हो सकेंगी। सभी क्लीनिक में रैपिड एंटीजन और आरटी-पीसीआर दोनों तरह की जांचें होंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article