Coronavirus New Variant: भारत के पड़ोसी देश में भी मिला 'ओमीक्रोन' का पहला मामला, दहशत का माहौल

Coronavirus New Variant: भारत के पड़ोसी देश में भी मिला 'ओमीक्रोन' का पहला मामला, दहशत का माहौल Coronavirus New Variant: First case of 'Omicron' found in neighboring country of India, atmosphere of panic

Omicron Variant India: कोरोना वायरस के नए स्वरूप को शिकस्त देने वाला डॉक्टर दोबारा हुआ पाॅजिटिव

कोलंबो। श्रीलंका में शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला दर्ज किया गया। यह जानकारी देश की स्वास्थ्य सेवा के उपमहानिदेशक हेमंथा हेराथ ने दी। उन्होंने कहा कि आज एक प्रयोगशाला से एक व्यक्ति के ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

अधिकारी ने बताया कि एक अफ्रीकी राष्ट्र से आया यह व्यक्ति फिलहाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ पृथक-वास में है। श्रीलंका सरकार ने 28 नवंबर को घोषणा की थी कि दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, नामीबिया, लेसोथो और इस्वातिनी से आने वालों को अनिवार्य पृथक-वास से गुजरना होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article