CoronaVirus: कोरोना से सुधर रहे हालात, 46 द‍िन बाद नए मामले 4000 से कम, पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से नीचे

CoronaVirus: कोरोना से सुधर रहे हालात, 46 द‍िन बाद नए मामले 4000 से कम, पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से नीचे, CoronaVirus is improving new cases less than 4000 after 46 days

Corona Virus: थम रही कोरोना का कहर, 24 घंटे में कोरोना के 294 नए मामले, 51लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली। (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 के 3,846 नए मामले सामने आए, जो पांच अप्रैल के बाद सबसे कम दैनिक मामले हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, इस अवधि में संक्रमण से 235 और लोगों की मौत हुई। नमूनों के संक्रमित आने की दर भी गिरावट के साथ 5.78 प्रतिशत हो गई है। नए मामले कम होने का एक कारण यह भी है, कि मंगलवार को 66,573 नमूनों की ही कोविड-19 संबंधी जांच की गई।

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन से कोविड-19 के पांच हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए मामलों और नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर में गिरावट से शहर में कोविड-19 की स्थिति में भी सुधार आ रहा है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के बीच लगा लॉकडाउन मामले कम होने का एक बड़ा कारण है।

मंगलवार को 66,573 नमूनों की ही जांच

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में सराहनीय तरीके से स्थिति में सुधार आ रहा है लेकिन ‘‘ हमारा लक्ष्य नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर को दो प्रतिशत तक लाना होना चाहिए। ’’ सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, नमूनों के संक्रमित आने की दर अभी 5.78 प्रतिशत है, जो छह अप्रैल के बाद से सबसे कम है। छह अप्रैल को नमूनों के संक्रमित आने की दर 4.9 प्रतिशत थी । संक्रमण के नए मामले भी पांच अप्रैल के बाद आए सबसे कम हैं, तब कोविड-19 के 3,548 मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article