/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/GsLw1Lr8-New-Project-1.webp)
Coronavirus India: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, और सक्रिय मामलों की संख्या 3,726 तक पहुंच गई है। केरल में सबसे ज्यादा 1,336 सक्रिय केस हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 749 और दिल्ली में 375 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 700 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।
कोरोना से मरने वालों की संख्या 28 हो गई है, और पिछले 24 घंटे में 6 मौतें हुई हैं। शनिवार को बेंगलुरु में 63 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई, जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड था। दिल्ली में भी 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है, जबकि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सात लोगों की जान चली गई।
कर्नाटक सरकार ने शनिवार को एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और स्वच्छता पर ध्यान देने की अपील की गई है। इसके अलावा, बुखार, खांसी, सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी गई है।
मिजोरम में 7 महीने बाद कोविड का पहला केस
मिजोरम में शुक्रवार को कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं। राज्य में यह पहला केस सात महीने बाद पाया गया है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में मिजोरम में कोविड का आखिरी मामला सामने आया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दोनों मरीजों का इलाज आइजोल के जोरम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (ZMCH) में किया जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से घबराने की बजाय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, हाथ धोने, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और भीड़-भाड़ से बचने की अपील की है।
महाराष्ट्र में कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ी
महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को 68 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं। जनवरी 2025 से अब तक मुंबई में कुल 749 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान राज्य में 9,592 कोविड टेस्ट किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में भी कोविड के मामले
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोविड-19 के दो मामले सामने आए थे। ये दोनों मरीज केरल के रहने वाले हैं और श्रीनगर के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे।
भारत में कोविड के चार नए वैरिएंट
देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच, भारत में चार नए वैरिएंट का पता चला है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, उनमें LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 शामिल हैं। इन वैरिएंट्स पर निगरानी जारी है, लेकिन ये गंभीर खतरे का कारण नहीं बन रहे हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इन्हें चिंताजनक नहीं माना है, लेकिन इन्हें निगरानी में रखा गया है। ये वैरिएंट चीन और अन्य एशियाई देशों में बढ़ते मामलों के साथ जुड़ी हुई हैं। विशेषकर NB.1.8.1 वैरिएंट में स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन्स (A435S, V445H, और T478I) मौजूद हैं, जो इसे तेजी से फैलने में मदद करते हैं और इससे इम्यूनिटी पर भी असर नहीं होता।
JN.1 वैरिएंट से जुड़ी खास जानकारी
JN.1 वैरिएंट, जो ओमिक्रॉन के BA.2.86 का एक स्ट्रेन है, इम्यूनिटी को कमजोर कर सकता है। इसे पहली बार अगस्त 2023 में पहचाना गया था और दिसंबर 2023 में WHO ने इसे 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' घोषित किया। इसके लक्षण कुछ दिनों से लेकर हफ्तों तक रह सकते हैं और यह अन्य वैरिएंट्स की तुलना में अधिक आसानी से फैलता है, हालांकि यह बहुत गंभीर नहीं है। अगर आपके लक्षण लंबे समय तक बने रहते हैं, तो हो सकता है कि आपको 'लॉन्ग कोविड' हो, जिसमें COVID-19 के लक्षण ठीक होने के बाद भी बने रहते हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Weather Forecast: भारी बारिश से पूर्वोत्तर में तबाही, 24 घंटों में हुईं 32 मौतें, आज का मौसम कैसा रहेगा? जानें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/A7YlNSMW-New-Project.webp)
Weather Forecast: मॉनसून के आगमन से पहले ही पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है। पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 32 लोगों की जान जाने की खबर सामने आई है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें