Corona in MP: मध्य प्रदेश में कोरोना के 1069 नए मामले, अब तक दो लाख 15 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) का प्रकोप धीरे-धीरे घट रहा है। प्रदेश में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से ज्यादा हो गई है। प्रदेश में अब तक दो लाख 16 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1069 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 1274 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 31 हजार 284 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3481 हो गया है।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 20 दिसम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/g7arf5WUFM— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 20, 2020
अब तक कुल दो लाख 16 हजार 485 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 11 हजार 318 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश का इंदौर जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके बाद राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, धार, रीवा और होशंगाबाद प्रभावित हैं। कोरोना से सबसे कम प्रभावित जिलों की बात की जाए तो इनमें पन्ना, डिंडोरी, बुरहानपुर, आगर मालवा और निवाड़ी शामिल हैं।
भोपाल में मिले 204 नए मरीज
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 204 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में 395 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 37 हजार 278 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 555 की मौत हो चुकी है जबकि 34 हजार 396 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर (Coronavirus in Indore) में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 51 हजार 563 हो गई है, जबकि 46 हजार 579 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना की चपेट में आने से यहां कुल 837 लोगों की जान जा चुकी है।