/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/corona-in-mp.jpeg)
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) का कहर लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1352 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 13 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3326 हो गया है।
MP में 96 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख 13 हजार 50 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक लाख 96 हजार 192 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 13 हजार 532 सक्रिय मामले हैं।
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 324 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 546 केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 33 हजार 569 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 527 की मौत हो चुकी है जबकि 29 हजार 965 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना की स्थिति
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) की बात करें तो यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 44 हजार 918 हो गई है, जबकि 39 हजार 197 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 779 लोगों की जान जा चुकी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us