Corona in MP: 24 घंटे में सामने आए 1773 नए मामले, मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के करीब

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya pradesh) के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1773 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच चुका है।
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल एक लाख 98 हजार 284 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3197 लोग जान गंवा की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 81 हजार 345 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 13 हजार 742 सक्रिय मामले हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 25 नवम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/x5DtlMOvOd— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) November 25, 2020
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में कोरोना के 307 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 582 केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 30 हजार 332 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 510 की मौत हो चुकी है जबकि 27 हजार 327 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना की स्थिति
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) की बात करें तो यहां कुल मरीजों की संख्या 39 हजार 394 हो गई है, जबकि 35 हजार 7 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 743 लोगों की मौत हो चुकी है।
लोगों से मास्क पहनने की अपील
कोरोना के खतरे को देखते हुए शिवराज सरकार ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया है। रात 8 बजे के बाद दुकानों को बंद करने का निर्देश है। प्रदेश सरकार ने सभी से मास्क पहनने की भी अपील की है। मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
देश में कोरोना के मामले 92 लाख के पार
वहीं देश में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो 44 हजार 489 नए केस के साथ कुल मामले 92 लाख 66 हजार 706 हो गए हैं। 524 नए मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 1 लाख 35 हजार 223 हो गया है। देश में कुल 4 लाख 52 हजार 344 एक्टिव केस हैं।