Corona in MP: 24 घंटे में सामने आए 1668 नए मामले, अब तक 1 लाख 80 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya pradesh) का कहर फिर तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1668 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है। आज यह आंकड़ा दो लाख को पार कर जाएगा। वहीं मृतकों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच चुकी है।
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल एक लाख 99 हजार 952 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3209 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि एक लाख 82 हजार 544 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 14 हजार 199 सक्रिय मामले हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 26 नवम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/UgD6KxS5ZN— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) November 26, 2020
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में कोरोना के 332 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 572 केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 30 हजार 664 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 511 की मौत हो चुकी है जबकि 27 हजार 556 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना की स्थिति
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) की बात करें तो यहां कुल मरीजों की संख्या 39 हजार 966 हो गई है, जबकि 35 हजार 324 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 746 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना के मामले 93 लाख के पार
वहीं देश में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो 43 हजार 82 नए केस के साथ कुल मामले 93 लाख 9 हजार 788 हो गए हैं। 492 नए मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 1 लाख 35 हजार 715 हो गया है। देश में कुल 4 लाख 55 हजार 555 एक्टिव केस हैं।
लोगों से मास्क पहनने की अपील
कोरोना के खतरे को देखते हुए शिवराज सरकार ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया है। रात 8 बजे के बाद दुकानों को बंद करने का निर्देश है। प्रदेश सरकार ने सभी से मास्क पहनने की भी अपील की है। मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।