Coronavirus In India : भारत में फिर कोरोना के कोहराम की आहट, हो जाओं सावधान!

Coronavirus In India : भारत में फिर कोरोना के कोहराम की आहट, हो जाओं सावधान!

Coronavirus In India : कोरोना वायरस की आहट एक बार फिर लोगों को डाराने के लिए तैयार हो चुकी है। चीन में एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है। चीन में हालात ऐसे है कि शहरों के शहरों को सील कर दिया गया है। तो वही अस्पतालों में मौतों का अंबार लगा हुआ है। ऐसे में भारत में परेशानी बढने की चिंता जाहिर की गई है। सवाल यह हैं कि चीन में फिर से फैले कोरोना वायरस का असर भारत में हो सकता है। कोरोना के लिए बनाई गई एडवाइजरी ग्रुप ने कहा है कि भारत में कोरोना के खतरे को लेकर किसी भी तरह की पैनिक की जरूररत नहीं है। लेकिन सावधानी जरूरी है।

कोविड वर्किंग ग्रुप के चीफ एनके अरोड़ा का कहना है कि देश में वैक्सीनेशन के चलते कोरोना पूरी तरह कंट्रोल में है। लेकिन चीन के हालातों पर नजर बनाए रखना जरूरी है। भारत में अभी फिलहाल कोरोना के मामले कम है। हमे घबराने की जरूर नहीं है। लेकिन हम इसे लेकर लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहे हैं, इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी सर्विलांस को बढ़ाने की जरूरत है। जो लोग विदेशों से लौट रहे है उनकी पहचान जरूरी है क्योंकि उनमें कोरोना जैसे लक्षण हो सकते है।

भारत में बड़ी बुलाई

चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए केंन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया आज सुबह साढ़े 11 बजे कोरोना महामारी पर एक बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई बड़े अफसर शामिल होंगे। बीते मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों का सैंपल प्रयोगशाला भेजा जाएं। ताकि कोरोना का कोई नया वेरिएंट हो तो उसका पता लगाया जा सके।

चीन में मची तबाही

आपको बता दें कि चीन ही नहीं दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर शुरू हो गया है। जापान, अमेरिका और कोरिया जैसे देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कई देशों में कई पाबंदिया लगा दी गई है। फिलहाल भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है, लेकिन भारत सरकार ने लोगों को अलर्ट रहने की बात कही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article