नई दिल्ली। (भाषा) भारत में कोविड-19 के एक दिन में 48,698 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,01,83,143 हो गई और साप्ताहिक संक्रमण दर गिरकर 2.97 प्रतिशत रह गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस संक्रामक रोग से एक दिन में 1,183 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,94,493 हो गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 5,95,565 हो गयी जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.97 प्रतिशत है।
India reports 48,698 new #COVID19 cases, 64,818 recoveries, and 1,183 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
Total cases: 3,01,83,143
Total recoveries: 2,91,93,085
Death toll: 3,94,493
Active cases: 5,95,565 pic.twitter.com/NIfDeKqKMm— ANI (@ANI) June 26, 2021
स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 44वें दिन कोविड-19 के रोज आने वाले मरीजों की संख्या से अधिक है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,91,93,085 हो गयी है। मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 96.72 फीसदी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर कम होकर 2.97 प्रतिशत रह गयी है। दैनिक संक्रमण दर 2.79 प्रतिशत है। यह लगातार 19वें दिन पांच प्रतिशत से कम है।
#COVID19 | A total of 40,18,11,892 samples were tested up to June 25. Of which, 17,45,809 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/x5A10tGxIy
— ANI (@ANI) June 26, 2021
सुबह सात बजे तक जारी टीकाकरण आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 61.19 लाख कोविड-19 रोधी टीके लगने से अब तक देशव्यापी अभियान के तहत दी जाने वाली टीकों की खुराक 31.50 करोड़ हो गयी है। शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 17,35,781 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 39,95,68,448 हो गयी।
📍𝑴𝒐𝒓𝒆 𝒕𝒉𝒂𝒏 61 𝒍𝒂𝒌𝒉 (61,19,169) 𝒗𝒂𝒄𝒄𝒊𝒏𝒆 𝒅𝒐𝒔𝒆𝒔 𝒂𝒅𝒎𝒊𝒏𝒊𝒔𝒕𝒆𝒓𝒆𝒅 𝒊𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒍𝒂𝒔𝒕 24 𝒉𝒐𝒖𝒓𝒔.
➡️Together we can win the battle against #COVID19.#We4Vaccine#LargestVaccinationDrive#Unite2FightCorona pic.twitter.com/xItPAwxG93
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 26, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए थे। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/vNse9nvF2u pic.twitter.com/d3XYMPBhWH
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 26, 2021