नई दिल्ली। (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,34,154 नए मामले आने से महामारी के कुल मामले 2,84,41,986 पर पहुंच गए जबकि संक्रमण दर गिरकर 6.21 प्रतिशत रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण से 2,887 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 3,37,989 पर पहुंच गई जबकि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन 20 लाख से नीचे है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 3 June , 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 2,84,41,986
➡️Recovered: 2,63,90,584 (92.79%)👍
➡️Active cases: 17,13,413 (6.02%)
➡️Deaths: 3,37,989 (1.19%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/icOd0pLslb— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 3, 2021
मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के लिए 21,59,873 नमूनों की जांच की गई और इसके साथ ही अब तक देश में 35,37,82,648 नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण दर 6.21 प्रतिशत दर्ज की गई। यह लगातार 10वें दिन 10 प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 7.66 प्रतिशत रह गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 17,13,413 मरीज कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 6.02 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले वाली लोगों की राष्ट्रीय दर 92.79 प्रतिशत है।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on June 3rd, 2021)
▶92.79% Cured/Discharged/Migrated (2,63,90,584)
▶06.02% Active cases (17,13,413)
▶1.19% Deaths (3,37,989)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths#StaySafe pic.twitter.com/kZlZj1uhjW
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 3, 2021
पिछले 24 घंटों में 80,232 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 21वें दिन नए मामलों से अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,63,90,584 हो गई है जबकि मृत्यु दर बढ़कर 1.19 प्रतिशत हो गई है।
#IndiaFightsCorona:#COVID19Vaccination Status (As on 3rd June, 2021, 8:00 AM)
✅Total vaccine doses administered (so far): 22,10,43,693
✅Vaccine doses administered (in last 24 hours): 24,26,265#We4Vaccine #LargestVaccinationDrive@ICMRDELHI @DBTIndia pic.twitter.com/5P1pMLO75y
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) June 3, 2021
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए।