नई दिल्ली। (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,11,298 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,73,69,093 हो गई। वहीं, देश में संक्रमण के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत दर्ज की गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,847 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,15,235 हो गई।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 27 May, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 2,73,69,093
➡️Recovered: 2,46,33,951 (90.01%)👍
➡️Active cases: 24,19,907 (8.84%)
➡️Deaths: 3,15,235 (1.15%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/L4BslkphKL— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 27, 2021
आंकड़ों के अनुसार, देश में बुधवार को 21,57,857 नमूनों की जांच की गई। देश में अभी तक कुल 33,69,69,353 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 9.79 प्रतिशत है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार तीसरे दिन नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 10 प्रतिशत से कम है। संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 10.93 प्रतिशत हो गई है।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on May 27th, 2021)
▶90.01% Cured/Discharged/Migrated (2,46,33,951)
▶08.84% Active cases (24,19,907)
▶1.15% Deaths (3,15,235)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths#StaySafe pic.twitter.com/L3m4pi1DCH
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 27, 2021
आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या और गिरकर 24,19,907 हो गई है, जो कुल मामलों का 8.84 प्रतिशत है। वहीं, कुल 2,46,33,951 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 90.01 प्रतिशत है।
📍India registered more than 2.8 lakh (2,83,135) #COVID19 recoveries in the last 24 hours.
✅Together, we can win the battle against COVID-19.
➡#StaySafe and follow #COVIDAppropriateBehaviour #Unite2FightCorona@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/2s3Di2ckbg
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 27, 2021
कोविड-19 से मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए।
India continues to conduct #COVID19 tests at a steady pace!
More than 21.5 Lakh samples tested on May 26
Total samples tested so far across the country over 33.6 Crore@PMOIndia @MoHFW_INDIA #Unite2FightCorona #COVID19 pic.twitter.com/VlDB3Nu9ID
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 27, 2021