Corona Virus: प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का तांडव, 24 घंटे में कोरोना के 2282 नए मामले, 65 की गई जान

Corona Virus: प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का तांडव, 24 घंटे में कोरोना के 2282 नए मामले, 65 की गई जान, CoronaVirus did not stop in the state 2282 new cases of corona in 24 hours

CoronaVirus in Bengal:पहली बार बंगाल में एक दिन में कोरोना के 20,000 से ज्यादा नए मामले, 132 लोगों की मौत

भुवनेश्वर। (भाषा) ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 2282 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 9,39,752 हो गयी जबकि 65 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 4,599 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। खुर्दा जिले में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गयी। राज्य की राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। वहीं, पुरी, क्योंझर और बारगढ़ में छह-छह, अंगुल और मयूरभंज में पांच-पांच, नयागढ़ में चार और सुंदरगढ़, केंद्रपाड़ा और गंजाम में तीन-तीन लोगों की मौत हो गयी। बाकी मरीजों की मौत अन्य जिलों में हुई।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर बताया कि मौत के मामले एक दिन के नहीं हैं। ऑडिट प्रक्रिया पूरी होने के बाद पूर्व में हुई मौत के मामले जोड़े गए हैं। नए मामलों में 1315 मामले पृथक-वास केंद्रों से आए जबकि मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाए जाने के दौरान 967 मामलों की पुष्टि हुई। ओडिशा में 25,461 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि शनिवार को 3120 लोगों के ठीक हो जाने से राज्य में अब तक 9,09,639 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में शनिवार को कोविड-19 के संबंध में 78,466 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल मिलाकर 1.44 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article