Corona Positive: सीएम शिवराज के बेटे को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर दी जानकारी…

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के कहर से कोई भी अछूता नहीं है। रोजाना हजारों मरीजों की संख्या मरीज सामने आ रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है। कार्तिकेय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लिखा कि अब कोरोना को हराकर मिलूंगा दोस्तो। आप सभी अपने घरों पर सुरक्षित रहें।
मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी लगातार पैर पसार रही है। प्रदेश में बुधवार को 9,720 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 51 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। बुधवार को इतनी संख्या में संक्रमित मरीजों और मृतकों का रिकॉर्ड आंकड़ा सामने आया है। वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 4312 हो गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के 25 शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है।
I have tested positive for Covid-19. अब कोरोना को हरा कर मिलूँगा दोस्तों।
आप सब भी घर पर रहें, सुरक्षित रहें।
मास्क, सेनीटाइज़र का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।— Kartikey Singh Chouhan (@ks_chauhan23) April 15, 2021