Delhi CoronaVirus: रमजान के महीने पर कोरोना का कहर, हजरत निजामुद्दीन दरगाह 30 अप्रैल तक किया बंद

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि के मद्देनजर प्रसिद्ध हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह 30 अप्रैल तक बंद रहेगी। दरगाह के अध्यक्ष अफसर अली निजामी ने शनिवार को यह जानकारी दी। निजामी ने कहा, ”दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में रोजाना वृद्धि के मद्देनजर हमने यह फैसला लिया है। हम मास्क पहनने और भौतिक दूरी बनाए रखने समेत सभी कोविड-19 नियमों का पालन कर रहे हैं, फिर भी हमने 30 अप्रैल तक दरगाह को बंद रखने का निर्णय लिया है।” उन्होंने कहा, ‘‘अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो हम दरगाह को बंद रखने की अवधि बढ़ा सकते हैं।
The management of Hazrat Nizamuddin Auliya Dargah has decided to close the dargah for devotees till Apr 30 in view of the unprecedented rise in Covid cases in the nat'l capital. During this period, devotees will neither be allowed to chant at the dargah nor enter inside the tomb. pic.twitter.com/Qj24CyWj2V
— IANS Tweets (@ians_india) April 17, 2021
संक्रमण के 19,486 मामले सामने आए
रमजान का महीना चल रहा है। हर साल इस दौरान देशभर से मुसलमान जियारत के लिए दरगाह पहुंचते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान कहा कि 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 24 हजार मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में पहली बार संक्रमण के इतने अधिक मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले संक्रमण के 19,486 मामले सामने आए थे और 141 रोगियों की मौत हुई थी।