Corona's Third Wave Jaipur News : एलर्ट ! स्कूल में एक साथ 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हडकंप, बंद कराया स्कूल

Corona's Third Wave Jaipur News : एलर्ट ! स्कूल में एक साथ 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हडकंप, बंद कराया स्कूल coronas-third-wavejaipur-news-alert-11-children-corona-positive-together-in-school-created-a-stir-school-closed

Corona's Third Wave Jaipur News : एलर्ट ! स्कूल में एक साथ 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हडकंप, बंद कराया स्कूल

जयपुर। पिछले करीब दो Corona's Third Wave Jaipur News सालों से कोरोना के बीच डर—डर जिंदगी जी रहे लोगों की ​मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सबसे ज्यादा अगर कोई इससे सफर कर रहा है तो वो हैं छात्र और अभिभावक। ऐसे में इनकी टेंशन बढ़ाने वाली एक और खबर सामने आई है। जी हां। राजस्थान के जयपुर में जयश्री पेड़ीवाल स्कूल के एक साथ 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकलने से हडकंप मचा हुआ है। एक ही स्कूल के इतने बच्चों के संक्रमित होने से प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खीच दी हैं। आनन—फानन में स्कूल को भी बंद करा दिया गया है।

एक ही स्कूल के 11 बच्चे कोविड पॉजिटिव

आपको बता दें मंगलवार को जयश्री पेड़ीवाल स्कूल को पता चला कि उनके स्कूल के 11 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तो तुरंत स्कूल को बंद करा दिया गया है। सभी मामले एक ही स्कूल के होने से चिंता बढ़ गई है। इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन द्वारा तुरंत प्रशासन को दी गई। जिसके बाद स्कूल को बंद करा गया। इस समय में स्कूली बच्चे कोरोना का शिकार हो रहे हैं। इससे पहले रविवार को तेलंगाना के खम्मम जिले के सरकारी रेजीडेंशियल स्कूल की 28 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई थीं।

सामान्य होती जिंदगी पर भारी पड़ती लापरवाही

पिछले करीब दो वर्षों में लाखों लोगों की जिंदगी गंवाने के बाद कोविड का खौफ लोगों में कम होता जा रहा है जिससे लापरवाही बढ़ने लगी है। यही वजह है कि कोरोना की तीसरी दस्तक आती दिखाई दे रही है। अब फिर बड़े स्तर पर शादियों का आयोजन हो रहा है। विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा कोविड की गाइड लाइन्स में ढील दी जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। लोगा अब फिर बड़ी संख्या में लोग इन शादियों में शामिल हो रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग गायब हो गई है। और न ही लोगों के चेहरों पर मास्क दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में रिलीज की गई Local Circles की रिपोर्ट ने भी बताया है कि हर 10 में 6 लोगों को कोई न कोई शादी अटेंड करनी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article