Corona Active Case Increased: प्रदेश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के एक्टिव केस, 1 लाख के पार पहुंची संख्या…

भोपाल। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। इस दूसरी लहर की चपेट में आकर हजारों लोग काल के गाल में समा गए हैं। वहीं पिछले दिनों तक कोरोना के एक्टिव केसों में कमी देखने को मिलने के बाद राहत की सांस मिली थी। अब यह राहत की सांसे एक बार फिर उखड़ती दिख रही है। क्योंकि पिछले तीन दिनों से एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घटी है।
इस कारण प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस आंकड़े से एक बार फिर सरकार और प्रशासन को गंभीर सोच में डाल दिया है। रविवार तक कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1लाख 8 हजार 913 हो गई है। तीन दिनों पहले तक यह संख्या 88 हजार 614 थी। पिछले तीन दिनों में 20 हजार से ज्यादा नए मरीजों की बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो स्वास्थ विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के चार बड़े शहरों में 4 हजार 360 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
एक्टिव केसों में हो रही बढ़ोत्तरी…
वहीं 3 हजार 860 लोगों ने कोरोना को मात दी है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर को लेकर सरकार पूरी तैयारी कर रही है। रविवार शाम को सीएम शिवराज सिंह ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 1000 बिस्तरों वाला माधव सेवा केंद्र क्वारेंटाइन सेंटर का उद्घाटन किया है। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 1000 बिस्तरों वाला माधव सेवा केंद्र क्वारेंटाइन सेंटर शुरू हो चुका है। इसका उद्घाटन सीएम शिवराज सिंह द्वारा किया जा चुका है। उद्घाटन के मौके पर धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।
राजधानी के लाल परेड ग्राउंड पर बनाया गया यह कोविड सेंटर भाजपा की जिला इकाई और सामाजिक संगठनों के सहयोग से बनाया गया है। यहां कोरोना के सामान्य लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही यहां भर्ती किसी मरीज की स्थिति बिगड़ती है तो उसके लिए ऑक्सीन कंस्ट्रेटर की व्यवस्था भी की गई है। यहां मरीजों के इलाज के लिए सरकार द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ भी ड्यूटी पर लगाया गया है। इस सेंटर में मरीजों के इलाज के लिए उच्चस्तर की व्यवस्थाएं की गईं हैं।