Budget Satra MP: बजट सत्र पर मंडराया कोरोना का संकट, चार विधायक संक्रमित, स्थगित हो सकती है कार्यवाही, कल होगा फैसला

Budget Satra MP: बजट सत्र पर मंडराया कोरोना का संकट, चार विधायक संक्रमित, स्थगित हो सकती है कार्यवाही, कल होगा फैसला

भोपाल। प्रदेश में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। रोजाना नए मरीज सामने आने से जहां प्रशासन हरकत में हैं, वहीं सरकार भी लगातार बैठकें कर रही है। अब संक्रमण का खतरा विधानसभा तक भी पहुंच गया है। कांग्रेस विधायक विजय लक्ष्मी साधौ के बाद विधानसभा में मौजूद रहे तीन और विधायक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके साथ ही विधानसभा के कई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

इसको देखते हुए अब विधानसभा में जारी बजट सत्र पर भी खतरा मंडरा रहा है। सोमवार को बजट सत्र में कार्रवाई के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद विधानसभा स्पीकर से फैसला लेने की मांग की। विधानसभा सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही गृह मंत्री मिश्रा ने कहा सत्र के दौरान ही चार विधायक कोराना संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित होने वाले विधायकों के आसपास भी कई विधायक बैठे थे, इस मामले में सदन को विचार करना चाहिए। वहीं विपक्ष की तरफ से डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में इस पर फैसला लेना चाहिए।

यह बोले विधानसभा अध्यक्ष गौतम…
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि सभी विधायक अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। विधानसभा का सत्र हो या न हो इस पर मंगलवार को होने वाली कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में फैसला लिया जाएगा। इसके बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा कि सत्र की कार्यवाही स्थगित की जाएगी या फिर यह जारी रहेगी। बता दें कि पिछले दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है। प्रदेश में रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान भी चार विधायक संक्रमित हो गए हैं। संक्रमित होने वाले विधायकों में से अमर सिंह, निलय डागा, देवेंद्र वर्मा और विजय लक्ष्मी साधौ शामिल हैं। वहीं विधानसभा के कुछ कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password