Covid 19 Origin: इस जानवर से फैला था कोरोना, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

Covid 19 Origin: इस जानवर से फैला था कोरोना, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Covid 19 Origin: Corona was spread by this animal, research revealed big

Covid 19 Origin: इस जानवर से फैला था कोरोना, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

Covid 19 Origin: कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम ने पाया कि कोरोना चमगादड़ से नहीं, बल्कि रैकून कुत्ते से फैला हो सकता है। इस टीम के द्वारा 2020 में हूनान सीफूड होलसेल मार्केट और आस-पास के क्षेत्रों से जैनेटिक सैंपल इकट्ठा किया गया था।

बता दें कि जांच में पता चला है कि वहां बेचे जाने वाले रैकून कुत्तों में सार्स कोव - 2 वायरस मौजूद था, जो कोरोना महामारी फैलने की वजह हो सकता है। सैंपल लेने के बाद चीनी अधिकारियों ने इस बाजार को बंद कर दिया था ।

पिंजरे में बंद थे रैकून कुत्ते

स्डटी करने वाली टीम में एरिजोना यूनिवर्सिटी के बायोलॉजिस्ट माइकल वोरोबे, कैलिफोर्निया के स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के वायरोलॉजिस्ट क्रिस्टियन एंडरसन और सिडनी यूनिवर्सिटी के बायोलॉजिस्ट डॉ. एडवर्ड होम्स शामिल थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक सैंपल ने उनका ध्यान खींचा। यह हूनान बाजार के स्टॉल से जुड़ी एक गाड़ी से लिया गया था, जिसे होम्स ने 2014 में देखा था। उस स्टॉल में एक अलग पिंजरे वाले पक्षियों के ऊपर पिंजरे में बंद रैकून कुत्ते थे।

[caption id="attachment_201089" align="alignnone" width="1067"]publive-image FBI Director Christopher Wray[/caption]

इससे पहले, कोविड महामारी की उत्पत्ति को लेकर उस वक्त बहस हुई थी, जब FBI निदेशक, क्रिस्टोफर रे ने कहा था कि ब्यूरो का मानना है कि कोविड-19 की उत्पत्ति "चीनी सरकार द्वारा नियंत्रित लैब में हुई थी। हालांकि चीन ने अमेरिका के इन आरोपों को खारिज करते हुए उलटे अमेरिका को नसीहत दे डाली थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article