Corona Virus: राजधानी में नए मामलों के मुकाबले ढाई गुना मरीज ठीक, सबसे कम स्तर पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

CoronaVirus: कोरोना से सुधरने लगे हालात, आज 75 द‍िन बाद सबसे कम मामले, संक्रमण दर हुई 0.61 फीसदी

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 79 नए मामले सामने आए व चार और रोगियों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत रही। मंगलवार को स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान 154 लोग संक्रमण से उबरे। पिछले साल महामारी फैलने के बाद से दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,34,687 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक इनमें से 14.08 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 25,001 रोगियों की मौत हो चुकी है। इससे पहले, सोमवार को दिल्ली में इस साल 15 अप्रैल के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 54 नए मामले सामने आए थे। इसके अलावा दो रोगियों की मौत हुई और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article