Corona Virus: राजधानी में नए मामलों के मुकाबले ढाई गुना मरीज हुए ठीक, राहत देने वाले हैं ये आंकड़े

Corona Virus: राजधानी में नए मामलों के मुकाबले ढाई गुना मरीज हुए ठीक, राहत देने वाले हैं ये आंकड़े

corona

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में  पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए तथा 14 और मरीजों की मौत हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस अवधि में महामारी के संक्रमण से 260 मरीज स्वस्थ हुए। दिल्ली में आज एक्टिव केस घटकर 2445 रह गए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 165 नए मरीज मिले हैं, वहीं 14 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बुलेटिन के अनुसार, आज 260 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि गुरुवार को ठीक होने वालों की संख्या 343 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,32,033 हो गई है और 698 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 2,445 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 14,04,688 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,900 पर पहुंच गया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password