Corona Virus: सितंबर तक आ जाएगी कोरोना की तीसरी लहर! आईआईटी प्रोफेसर्स ने बताई यह बड़ी बात

Corona Virus: सितंबर तक आ जाएगी कोरोना की तीसरी लहर! आईआईटी प्रोफेसर्स ने बताई यह बड़ी बातCorona Virus: The third wave of corona will come by September! IIT professors told this big thing

Corona Virus: सितंबर तक आ जाएगी कोरोना की तीसरी लहर! आईआईटी प्रोफेसर्स ने बताई यह बड़ी बात

भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। हजारों लोगों ने इस लहर की चपेट में आकर अपनो तक को खो दिया। अब प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना का कहर थमने लगा है। वहीं तीसरी लहर को लेकर भी चेतावनी लगातार दी जा रही है। आईआईटी कानपुर प्रोफेसर महेंद्र वर्मा और असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश रंजन ने दूसरी लहर के ट्रेंड और केलकुलेशन के आधार पर कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी है। प्रोफेसर्स ने इसको लेकर एक स्टडी की है। मप्र से प्रकाशित दैनिक भास्कर अखबार ने प्रोफेसर्स की स्टडी रिपोर्ट छापी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर तक देश में कम से कम डेढ़ लाख और अधिकतम 5 लाख तक केस रोजाना हो सकते हैं। यही कोरोना की तीसरी लहर की पीक होगी। इसको लेकर विशेषज्ञों ने पूरा विधिवत अध्ययन किया है। वहीं अन्य विशेषज्ञों द्वारा भी कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी जारी की गई है। जानकारी के मुताबिक आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर्स महेंद्र वर्मा और असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश रंजन की रिपोर्ट के अनुसार सितंबर महीने में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर रहेगी।

दूसरी लहर के बाद से तीसरी लहर का खौफ

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। अब तक हजारों लोग काल के गाल में समा चुके हैं। इस स्टडी के मुताबिक देश में रोजाना केसों का ‘पीक’ अक्टूबर में 3 से 3.25 लाख केसों तक का हो सकता है। मप्र में यह 8 से 10 हजार प्रतिदिन होगा। वहीं कोरोना के डेल्टा वेरियंट के मामले भी बढ़ते दिख रहे हैं। हालांकि कोरोना का कहर अब थम गया है। प्रदेश समेत पूरे देश में रोजाना आने वाले मामलों में तेजी से कमी देखने को मिलने लगी है। दूसरी लहर में मप्र समेत पूरे देश में हजारों लोग काल के गाल में समा गए हैं। वहीं वैक्सिनेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है। मप्र समेत पूरे देश में लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाई जा रही है। मप्र में इसको लेकर वैक्सिनेशन का महाअभियान चलाया जा रहा है। अब तक प्रदेश में इस अभियान के तहत लाखों लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article