Corona Virus: राजधानी में नए मामलों के मुकाबले ढाई गुना मरीज हुए ठीक, आज सबसे कम स्तर पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 85 नए मामले आए, जो कि इस साल के सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, पिडले 24 घंटे में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर घटकर 0.12 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 24,961 हो गयी है।
Delhi reports 85 (lowest this year) new #COVID19 cases, 158 recoveries and 9 deaths.
Total cases: 14,33,675
Active cases: 1,598
Deaths: 24,961 pic.twitter.com/V5UopOtwgb— ANI (@ANI) June 26, 2021
आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में 89 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी जबकि 11 लोगों की मौत हो गयी थी। इससे पहले 16 फरवरी को 94 मामले और 27 जनवरी को 96 मामले आए थे। दिल्ली में बुधवार को 111 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जबकि संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत थी। बृहस्पतिवार को संक्रमण के 109 मामले आए तथा आठ मरीजों की मौत हो गयी थी जबकि शुक्रवार को 115 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और चार लोगों की मौत हो गयी थी।